कर्नाटक विधानपरिषद के उपाध्यक्ष के निधन की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच जरूरी : बिरला

By भाषा | Updated: December 30, 2020 16:59 IST2020-12-30T16:59:31+5:302020-12-30T16:59:31+5:30

High level impartial investigation necessitated the death of the vice-chairman of the Karnataka Legislative Council: Birla | कर्नाटक विधानपरिषद के उपाध्यक्ष के निधन की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच जरूरी : बिरला

कर्नाटक विधानपरिषद के उपाध्यक्ष के निधन की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच जरूरी : बिरला

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कर्नाटक विधानपरिषद उपाध्यक्ष एस एल धर्मगौड़ा के मौत पर दुख प्रकट करते हुए बुधवार को कहा कि इसकी उच्च स्तरीय-निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, बिरला ने कहा, ‘‘ कर्नाटक विधान परिषद उपाध्यक्ष एस एल धर्मगौड़ा के निधन की दुखद खबर से व्यथित हूं । उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ’’

उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी के रूप में उनके साथ सदन में हुआ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम लोकतंत्र की गरिमा पर कठोर आघात है। उनकी मृत्यु की उच्च स्तरीय-निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

बिरला ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की प्रतिष्ठा और पीठासीन अधिकारियों की गरिमा व स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखना सभी का दायित्व है।

गौरतलब है कि कर्नाटक की राज्य विधान परिषद के उपाध्यक्ष एसएल धर्मगौड़ा का शव चिकमंगलूरू के कडूर के पास एक रेलवे ट्रैक पर मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High level impartial investigation necessitated the death of the vice-chairman of the Karnataka Legislative Council: Birla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे