कोच्चि, 26 मार्च केरल उच्च न्यायालय ने राज्य की तीन राज्य सभा सीटों पर चुनाव के संबंध में शुक्रवार को चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।
राज्य की विधानसभा ने इन सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डालने के चुनाव आयोग के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
केरल विधानसभा के सचिव की याचिका पर विचार करते हुए अदालत ने चुनाव आयोग को अगले सोमवार तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय की कुछ आपत्तियों के बाद केरल की तीन राज्य सभा सीटों के चुनाव को ठंडे बस्ते में डालने का बुधवार को फैसला लिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।