वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी, कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले के विरुद्ध होगी तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई

By एस पी सिन्हा | Updated: April 3, 2025 16:35 IST2025-04-03T16:35:46+5:302025-04-03T16:35:58+5:30

पुलिस मुख्यालय की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी हाल में राज्य की शांति व्यवस्था ना बिगड़े इसका पूरा ख्याल रखा जाए। वहीं, अगर कहीं कोई कानून के साथ खिलवाड़ करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

High alert issued in entire Bihar regarding Wakf Amendment Bill, immediate and appropriate legal action will be taken against those who tamper with the law | वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी, कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले के विरुद्ध होगी तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई

वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी, कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले के विरुद्ध होगी तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई

पटना: वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को एक पत्र जारी करते हुए विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। यह अलर्ट एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने जारी किया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी हाल में राज्य की शांति व्यवस्था ना बिगड़े इसका पूरा ख्याल रखा जाए। वहीं, अगर कहीं कोई कानून के साथ खिलवाड़ करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

बिहार सरकार के द्वारा कराए गए जातिगत सर्वे के आंकड़े अक्टूबर 2023 में जारी किए थे। सर्वे के मुताबिक बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ है। इसमें 81.99 फीसदी हिंदू और 17.70 फीसदी मुसलमान हैं। कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और दरभंगा पांच ऐसे जिले हैं जो सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाले जिले हैं। ऐसे में इन जिलों के साथ ही पूरे राज्य में कहीं भी कानून-व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी ना आए इसे लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। 

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित हो गया। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को विधेयक सदन में पेश किया था और चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने बताया था कि यह मुस्लिम समुदाय के हित में है। विधेयक को 288 के मुकाबले 232 मतों से सदन की मंजूरी मिली। इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने के लिए सदन की बैठक रात लगभग दो बजे तक चली और फिर ध्वनिमत से पारित हो गया। पंकज दराद ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर सतर्कता बरतने को कहा है। 

पंकज दराद ने कहा है कि अगर कहीं कोई कानून के साथ खिलवाड़ करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल उचित कानूनी कारवाई की जाए। बता दें कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध जता रहे हैं। भारी विरोध के बीच केंद्र सरकार ने इस बिल को संसद में पेश कर दिया है। बिहार में मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध जता रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और अधिकारियों को सचेत किया है।

Web Title: High alert issued in entire Bihar regarding Wakf Amendment Bill, immediate and appropriate legal action will be taken against those who tamper with the law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे