दिल्ली हवाई अड्डे से 7.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

By भाषा | Updated: July 4, 2021 21:21 IST2021-07-04T21:21:04+5:302021-07-04T21:21:04+5:30

Heroin worth Rs 7.5 cr seized from Delhi airport | दिल्ली हवाई अड्डे से 7.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

दिल्ली हवाई अड्डे से 7.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

नयी दिल्ली, चार जुलाई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये कुरियर टर्मिनल पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने चूड़ियों में छिपाकर रखी गयी 7.5 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक कुरियर की तलाशी ली और उसमें रखी 78 चूड़ियों में से 1.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

अधिकारियों ने बताया कि यह कुरियर किसी अफ्रीकी देश से भेजा गया था और गुरुग्राम के किसी फर्जी पते पर आना था। हेरोइन बरामद कर ली गयी है और इस मामले में जल्द ही किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है।

गौरतलब है कि जनवरी में सीमा शुल्क अधिकारियों ने 3.5 करोड़ रुपये मूल्य की 510 ग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसे रस्सियों के अंदर छुपाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heroin worth Rs 7.5 cr seized from Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे