कश्मीर में पकड़ी गई 70 करोड़ रुपये की हेरोइन, पाकिस्तान से आया था ड्रग्स, दो लोग गिरफ्तार

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 7, 2023 11:44 AM2023-04-07T11:44:16+5:302023-04-07T11:46:02+5:30

जम्मू-कश्मीर को नशे में डुबाने की पाकिस्तान की कोशिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने यहां 70 करोड़ की हेरोइन पकड़ी है। पुलिस के अनुसार इसे पाकिस्तान से लाया गया था।

Heroin worth Rs 70 crore seized in Kashmir, drugs came from Pakistan, two people living in rented house arrested | कश्मीर में पकड़ी गई 70 करोड़ रुपये की हेरोइन, पाकिस्तान से आया था ड्रग्स, दो लोग गिरफ्तार

प्रतिकात्मक तस्वीर

जम्मू: श्रीनगर में हेरोइन की तस्करी में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। यह दोनों एक घर में किराए पर रह रहे थे। इनके पास से 70 करोड़ की 11 किलो हेरोइन बरामद की गई है। साथ ही पौने बारह लाख रुपया नगद भी बरामद किया गया है। आरोपी जिस घर में रह रहे थे, उसके मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी गई है। मकान मालिक ने दरअसल किराएदारों के बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया था।

पुलिस ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 करोड़ रुपये मूल्य की 11.089 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो सीमा पार नार्को तस्करों को गिरफ्तार किया है। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि नचयान, करनाह के सज्जाद अहमद बदना और अमरोई करनाह कुपवाड़ा के जहीर अहमद टांच नाम के लोगों से 11,82,500 रुपये भी जब्त किए गए। एडीजीपी कश्मीर ने एक ट्वीट में कहा कि ये ड्रग्स पाकिस्तान से आया था।

एक बयान में पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कुर्सू राजबाग के गुलाम मोहम्मद डार के किराए के मकान में रह रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने एक बार फिर लोगों से कहा है कि वे कार्रवाई से बचने के लिए अपने किराएदारों के प्रति पुलिस को जरूर सूचित करें।

पुलिस के बकौल राजबाग थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,21,29 के तहत प्राथमिकी संख्या 17/2023 दर्ज की गई है। आरोपी से शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह नशीले पदार्थों की खेप पाकिस्तान से आई थी। पुलिस का कहना था कि मामले की जांच जारी है। साथ ही उन मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है जो अपने किराएदारों को लेकर कोई सूचना संबंधित थानों में जमा नहीं करवा रहे हैं।

Web Title: Heroin worth Rs 70 crore seized in Kashmir, drugs came from Pakistan, two people living in rented house arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे