असम में 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 17, 2021 18:06 IST2021-11-17T18:06:05+5:302021-11-17T18:06:05+5:30

असम में 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार
दिफू (असम), 17 नवंबर असम के कार्बी आंगलोग जिले में बुधवार को पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 12 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की। एक आरोपी के फरार होने की कोशिश के दौरान पुलिस ने गोली चलायी जिससे वह घायल हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खोटखोटी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को तलाशी के लिए रोका।
बोकाजन अनुमंडल पुलिस अधिकारी जॉन दास ने बताया कि पुलिस दल ने मादक पदार्थ तस्करों से 1.77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसे साबुन के डिब्बों में छुपाकर गोलाघाट जिले में आपूर्ति के लिए ले जाया जा रहा था।
दास ने कहा कि पकड़कर पुलिस वाहन में ले जाने के दौरान एक आरोपी ने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।