1971 के युद्ध में कराची बंदरगाह पर बमबारी करने वाले नायक का निधन

By भाषा | Updated: August 9, 2021 20:38 IST2021-08-09T20:38:57+5:302021-08-09T20:38:57+5:30

Hero who bombed Karachi port in 1971 war dies | 1971 के युद्ध में कराची बंदरगाह पर बमबारी करने वाले नायक का निधन

1971 के युद्ध में कराची बंदरगाह पर बमबारी करने वाले नायक का निधन

चेन्नई, नौ अगस्त वर्ष 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के नायक कोमोडोर कासरगोड पटनाशेट्टी गोपाल राव का यहां सोमवार को निधन हो गया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने पहले बताया था कि कोमोडोर राव का निधन रविवार को हुआ लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। राव 94 वर्ष के थे। उन्हें महावीर चक्र और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।

वह उम्र संबंधी बिमारियों से पीड़ित थे और उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे से पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी जिसे आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। राव ने नौसेना के पश्चिमी बेड़े के एक छोटे समूह का नेतृत्व किया था और ऑपरेशन केक्टस लिली के तहत कराची बंदरगाह पर हमला किया था।

हवाई, जमीन और पनडुब्बी से हमले के खतरे के बावजूद वह चार दिसंबर 1971 की रात को अपने दल को शत्रु के समुद्री क्षेत्र में ले गए थे। तत्कालीन कमांडर राव ने दो ‘डेस्ट्रॉयर’ युद्धपोत और एक ‘माइनस्वीपर’ को डुबो दिया था। इसके बाद कमांडर राव के दल ने कराची बंदरगाह पर तेल के टैंकरों पर बमबारी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero who bombed Karachi port in 1971 war dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे