कोणार्क के सूर्य मंदिर का छाप लिए ऐसा होगा 10 रुपये का नया नोट, जानें इसके फीचर्स
By स्वाति सिंह | Updated: January 6, 2018 08:22 IST2018-01-06T08:12:21+5:302018-01-06T08:22:27+5:30
10 रुपये के नये नोटों के साथ पुराने 10 रुपये के नोट भी चलन में बरकरार रहेंगे।

कोणार्क के सूर्य मंदिर का छाप लिए ऐसा होगा 10 रुपये का नया नोट, जानें इसके फीचर्स
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही राज्यपाल उर्जित पटेल के हस्ताक्षर के साथ 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा। इसमें कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर है जो देश के सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। इन नए नोटों का रंग चॉकलेटी ब्राउन होगा। आरबीआई के मुताबिक, जल्द ही लोगों के जेब में नये रंग वाले 10 रुपये के नोट होंगे और इसके बाद भी पुराने 10 रुपये के नोटों की कानूनी निविदा जारी रहेगी। यानी अभी पुराने नोट भी चलते रहेंगे, मौजूदा नोट चलन से बाहर नहीं होंगे।
नए नोट के दाईं तरफ के निचले हिस्से में 10 रुपये लिखा हुआ होगा वहीं बाईं तरफ देवनागरी में 10 रुपये लिखा हुआ होगा। इसके साथ नोट में अलग-अलग जगह छोटे शब्दों में आरबीआई (RBI),भारत, (INDIA) और 10 रुपये लिखा होगा। नोट के पिछले हिस्से में बाईं तरफ नोट छपने का साल लिखा है और स्वच्छ भारत का नारा भी लिखा हुआ होगा।
आरबीआई 10 रुपये के 100 करोड़ नोट पहले ही प्रिंट कर चुका है, जिसके कारण इसके पीछे की तरफ छपाई का वर्ष 2017 लिखा होगा।
आखिरी बार 10 रुपए के नोट के डिजाइन में साल 2005 में बदलाव किया गया था। आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए गये थे। उसके दो दिन भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे।