बच्ची को बचाने की कोशिश में उसकी मां और नाना की डूबने से मौत
By भाषा | Updated: December 20, 2020 21:46 IST2020-12-20T21:46:06+5:302020-12-20T21:46:06+5:30

बच्ची को बचाने की कोशिश में उसकी मां और नाना की डूबने से मौत
ललितपुर (उप्र), 20 दिसंबर ललितपुर जिले में तालबेहट थाना क्षेत्र के माताटीला बांध के सीताकुंड में रविवार को पांच साल की बच्ची को डूबने से बचाने के लिए पानी में कूदी बच्ची की मां और उसके नाना की डूबकर मौत हो गयी।
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बृजेश कुमार सिंह ने बताया, "माताटीला बांध के सीताकुंड में रविवार को पांच साल की बच्ची खेलते-खेलते गहरे पानी में उतर गई और डूबने लगी। उसे डूबता देख बच्ची की मां नाजिया (32) और उसके नाना हसन (62) पानी में कूद गए।"
उन्होंने बताया कि "शोर-शराबा सुनकर कई अन्य लोग भी तीनों को बचाने के लिए पानी में कूदे और बच्ची को तो बचा लिया, मगर नाजिया और उसके पिता हसन की डूबने से मौत हो गयी।’’
एएसपी ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।