शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन की अपीलः 'बुके' की जगह 'बुक' दें, जिन्हें संभालकर एक लाइब्रेरी बनवाएंगे!

By आदित्य द्विवेदी | Published: December 27, 2019 03:43 PM2019-12-27T15:43:23+5:302019-12-27T15:43:23+5:30

झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले महागठबंधन को जीत हासिल हुई है। वो रविवार 29 दिसबंर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

Hemant Soren's appeal before the swearing-in: give 'book' instead of 'bouquet', which will be handled and built a library! | शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन की अपीलः 'बुके' की जगह 'बुक' दें, जिन्हें संभालकर एक लाइब्रेरी बनवाएंगे!

शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन की अपीलः 'बुके' की जगह 'बुक' दें, जिन्हें संभालकर एक लाइब्रेरी बनवाएंगे!

Highlightsझारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले महागठबंधन को जीत हासिल हुई है।हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने फॉलोवर्स और झारखंडवासियों से एक सराहनीय अपील की है।

झारखंड के नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण से पहले एक सराहनीय अपील की है। रविवार को फूलों के गुलदस्तों की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए हेमंत ने लिखा कि मुझे बुके की जगह बुक दिया करिए जिन्हें वो संभालकर एक लाइब्रेरी बनवाएँगे। उनकी इस अपील की ट्विटर पर जमकर सराहना हो रही है।

हेमंत सोरेन ने लिखा, ' मैं आप सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूँगा कि कृपया कर मुझे फुलों के ‘बुके’ की जगह ज्ञान से भरे ‘बुक’ मतलब अपनी पसंद की कोई भी किताब दें। मुझे बहुत बुरा लगता है की मैं आपके फुलों को सम्भाल नहीं पाता।'

उन्होंने आगे लिखा, 'आप अपने द्वारा दिए गए किताबों मे अपना नाम लिख कर दें जिससे हम आपकी किताबों को सम्भाल एक लाइब्रेरी बनवाएँगे और आपका प्रेम भरा यह उपहार हमेशा हम सभी का ज्ञानवर्धन करेगा।'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि जनता को आदर सत्कार में फूलों के बजाय किताबें देनी चाहिए। उन्होंने जनता से किताबें पढ़ने का भी आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि लोगों को कोई ना कोई किताब जरूर पढ़ना चाहिए।

झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले महागठबंधन को जीत हासिल हुई है। वो रविवार 29 दिसबंर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। हेमंत ने लिखा- साथियों, मैं अभिभूत हूं आप झारखंडवासियों के प्यार एवं सम्मान से।

Web Title: Hemant Soren's appeal before the swearing-in: give 'book' instead of 'bouquet', which will be handled and built a library!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे