लाइव न्यूज़ :

हेमंत सोरेन ने ईडी प्रकरण पर घेरा मोदी सरकार को, बोले- "संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके जनादेश का अपमान कर रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 4, 2022 21:06 IST

ईडी द्वारा अवैध खनन और मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए समन किये जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खुद को संवैधानिक पद पर आसीन होने का हवाला देते हुए पूछा कि क्या केंद्रीय एजेंसी के ऐसा अधिकार है कि वो किसी मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुला सके या फिर वो ऐसा करके संवैधानिक नियमों को नये सिरे से परिभाषित कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देहेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए हुलाये जाने पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र को घेरा क्या केंद्रीय एजेंसी संवैधानिक पद पर बैठे किसी मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए समन कर सकती है सीएम सोरेन ने कहा कि केंद्र संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके जनादेश का अपमान कर रही है

रांची: झारखंण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनप्रवर्तन निदेशालय द्वारा अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाये जाने से अभी तक भड़के हुए हैं। हेमंत सोरेन को खुद पर संवैधानिक पद पर आसीन होने का हवाला देते हुए कहा कि क्या यह केंद्रीय एजेंसी के अधिकार क्षेत्र में आता है कि वो संवैधानिक पद पर बैठे एक मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए समन कर सके। क्या वो ऐसा करके संवैधानिक नियमों को नये सिरे से परिभाषित कर रहे हैं।

हेमंत सोरेन ने राज्य में चल रही केंद्रीय एजेंसी ईडी की गतिविधियों पर सख्त रूख अपनाते हुए ट्वीट किया और केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, "वीर पुरुखों की धरती है झारखण्ड। अगर षड्यंत्रकारियों को लगता है राजनैतिक क्षेत्र में उनके परास्त होने के बाद वह संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर जनादेश का अपमान करेंगे। तो यह उनकी भूल है। झारखण्ड की जनता उनके मंसूबे कभी कामयाब होने नहीं देगी।"

हेमंत सोरने ने इस पूरे प्रकरण के लिए सीधे केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए ऐसी साजिश कर रही है। इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने सवाल खड़ा किया कि क्या भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ ही केंद्र सरकार या केंद्रीय एजेंसियों द्वारा ऐसा ही व्यवहार किया जाता है।

गुजरात के मोरबी पुल हादसे का जिक्र करते हुए हेमंत सोरेन ने बेहद तल्ख लहजे में कहा कि गुजरात में 27 साल के एक ही पार्टी का शासन है, उसके बाद भी वहां ऐसा गंभीर हादसा हुआ कि 135 लोग पुल गिरने के कारण जान गंवा बैठे क्या एक्शन हुआ वहां की सरकार के खिलाफ। खुद प्रधानमंत्री उसी राज्य में थे लेकिन वो मौके पर फौरन नहीं जाते हैं, कौन सवाल करेगा उनसे। क्या उनकी और राज्य सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है। क्या सारी जवाबदारी केवल विपक्षी दलों के राज्य सरकारों की बनती है।

टॅग्स :हेमंत सोरेनप्रवर्तन निदेशालयEDमोदी सरकारCentral Governmentmodi government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश