हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की जननी है : भाजपा

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:55 IST2021-10-27T21:55:31+5:302021-10-27T21:55:31+5:30

Hemant government is mother of corruption: BJP | हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की जननी है : भाजपा

हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की जननी है : भाजपा

मेदिनीनगर, 27 अक्तूबर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता बाबू लाल मरांडी ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार की जननी है जिसे अराजक गठबंधन और समझौते पसंद हैं।

मरांडी ने आज शाम मेदिनीनगर में प्रबुद्ध और कारोबारी लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हेमंत सोरेन की सरकार वह सरकार है जो बालू, शराब और भूमि के जरिए सामाजिक, आर्थिक और प्राशासनिक माहौल को बिगाड़ने का काम करती है ताकि राजनीतिक तिकड़म के जरिए सत्ता बरकरार रखी जा सके।’’

मरांडी ने आरोप लगाया कि आज कई निगमों, बोर्ड आदि के प्रमुख पद इसलिए खाली हैं ताकि उसमें सौदेबाजी हो सके और सार्वजनिक संपत्ति का दोहन किया जा सके।

इससे पूर्व मरांडी ने स्थानीय शिवाजी मैदान में पलामू जिला भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, ‘‘मौजूदा दौर में सत्ता के स्थायित्व की गारंटी भाजपा ही दे सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hemant government is mother of corruption: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे