हेमा मालिनी ने कोविड-19 का टीका लगवाया

By भाषा | Updated: March 6, 2021 17:37 IST2021-03-06T17:37:42+5:302021-03-06T17:37:42+5:30

Hema Malini gets Kovid-19 vaccinated | हेमा मालिनी ने कोविड-19 का टीका लगवाया

हेमा मालिनी ने कोविड-19 का टीका लगवाया

मुंबई, छह मार्च अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले ली है।

उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने यहां कूपर अस्पताल में टीका लगवाया है।

उन्होंने टीका केन्द्र से ली गई तीन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘‘मैंने कूपर अस्पताल में आम लोगों के बीच कोविड का टीका लगवा लिया है।’’

हेमा मालिनी (72) ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया है और उन्होंने दूसरों से भी ऐसा करने का आग्रह किया था।

गौरतलब है कि साठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण एक मार्च से शुरू हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hema Malini gets Kovid-19 vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे