प्रवासी भारतीय कारोबारी को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर आपातकालीन स्थिति में दलदली जमीन पर उतरा

By भाषा | Published: April 11, 2021 04:46 PM2021-04-11T16:46:28+5:302021-04-11T16:46:28+5:30

Helicopter carrying Overseas Indian businessman landed in marshy ground in emergency | प्रवासी भारतीय कारोबारी को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर आपातकालीन स्थिति में दलदली जमीन पर उतरा

प्रवासी भारतीय कारोबारी को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर आपातकालीन स्थिति में दलदली जमीन पर उतरा

कोच्चि, 11 अप्रैल प्रवासी भारतीय कारोबारी एम ए यूसुफ अली, उनकी पत्नी और चार अन्य लोगों को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर को रविवार सुबह केरल में कोच्चि के पास आपातकालीन स्थिति में दलदली जमीन पर उतारना पड़ा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर में आबू धाबी के लुलु ग्रुप के अध्यक्ष युसूफ अली, उनकी पत्नी और चालक दल के दो सदस्यों सहित दो अन्य यात्री सवार थे, जिन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हेलीकॉप्टर लुलु ग्रुप का ही है, जो खाड़ी देशों में सुपरमार्केट चलाता है। अली को हाल ही में फोर्ब्स पत्रिका की 2021 की अरबपतियों की सूची में शामिल किया गया था। उन्हें पद्मश्री और प्रवासी भारतीय सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

लेकशोर अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सभी यात्री सुरक्षित हैं। अभी उन्हें चिकित्सीय देखभाल के तहत रखा गया है।’’

यह घटना आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे पनांगड इलाके में हुई।

स्थानीय लोगों ने कहा कि हेलीकॉप्टर के दलदली जमीन पर उतरने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

बयान में कहा गया है, ‘‘फिलहाल केरल में मौजूद अली कोच्चि स्थित अपने घर से पास के एक अस्पताल में एक रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। अचानक मौसम खराब हो जाने और भारी बारिश होने के चलते पायलट ने एहतियातन हेलीकॉप्टर को किसी सुरक्षित स्थान पर उतारने का फैसला किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter carrying Overseas Indian businessman landed in marshy ground in emergency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे