हेलीकाप्टर हादसाः रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया

By भाषा | Published: December 8, 2021 04:25 PM2021-12-08T16:25:52+5:302021-12-08T16:25:52+5:30

Helicopter accident: Defense Minister apprised the Prime Minister of the situation | हेलीकाप्टर हादसाः रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया

हेलीकाप्टर हादसाः रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे।

सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है और भारतीय वायु सेना प्रमुख को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। रावत की स्थिति के बारे में तत्काल कुछ नहीं बताया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही है। रक्षा मंत्री के संसद में इस मुद्दे पर बयान देने की संभावना है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ और चालक दल सहित हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए हैं। सीडीएस वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter accident: Defense Minister apprised the Prime Minister of the situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे