हेलीकॉप्टर हादसा: अदालत ने विवादास्पद ट्वीट करने वाले यूट्यूबर के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी रद्द

By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:41 IST2021-12-14T18:41:50+5:302021-12-14T18:41:50+5:30

Helicopter accident: Court quashes FIR registered against YouTuber for controversial tweet | हेलीकॉप्टर हादसा: अदालत ने विवादास्पद ट्वीट करने वाले यूट्यूबर के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी रद्द

हेलीकॉप्टर हादसा: अदालत ने विवादास्पद ट्वीट करने वाले यूट्यूबर के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी रद्द

मदुरै, 14 दिसंबर मद्रास उच्च न्यायालय ने आठ दिसंबर को वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे के संदर्भ में तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल द्रमुक के विरूद्ध विवादस्पद ट्वीट करने पर बहुचर्चित यूट्यूबर मरिधास के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी मंगलवार को रद्द कर दी।

राज्य के कुनूर में हेलीकाप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की मृत्यु हो गयी थी।

वैसे मरिधास के विरूद्ध एक द्रमुक कार्यकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद यह ट्वीट हटा दिया गया था । उसके बाद भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

न्यायमूर्ति जी आर स्वामीनाथन ने प्राथमिकी रद्द करते हुए टिप्पणी की कि इसमें जिन अपराधों का जिक्र किया गया है वे उस ट्वीट के कारण नहीं बनते हैं।

मदुरै पुलिस ने मरिधास के विरूद्ध धर्म, जाति, जन्मस्थान, आवास के आधार पर दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने समेत भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

पिछले सप्ताह कुनूर में इस हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका एवं 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गयी थी जबकि एक घायल अधिकारी का बेंगलुरु में उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter accident: Court quashes FIR registered against YouTuber for controversial tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे