ओडिशा: 19 से 22 जुलाई तक राज्य में हो सकती है तेज बारिश, आईएमडी ने कहा-अगले 24 घंटे में तैयार हो सकता है चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

By आजाद खान | Updated: July 19, 2023 08:38 IST2023-07-19T08:10:23+5:302023-07-19T08:38:15+5:30

आईएमडी के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा है कि "अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 19 से 22 जुलाई तक ओडिशा में व्यापक बारिश और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।"

heavy rains Odisha from 19 to 22 July IMD said cyclonic circulation may form next 24 hours | ओडिशा: 19 से 22 जुलाई तक राज्य में हो सकती है तेज बारिश, आईएमडी ने कहा-अगले 24 घंटे में तैयार हो सकता है चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsआईएमडी ने ओडिशा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि राज्य में 19 से 22 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है। यही नहीं विभाग ने यह भी कहा है कि अगले 24 घंटे में तेज हवाओं का क्षेत्र बन सकता है।

भुवनेश्वर:  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 19 से 22 जुलाई तक ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण तैयार हो रहा है और इस कारण यहां बारिश हो सकती है। 

बता दें कि 20-22 जुलाई तक चक्रवाती परिसंचरण निम्न दबाव प्रणाली में बदल सकता है। ऐसे आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है और तट के करीब रहने वाले लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा है। 

पिछले 24 घंटे में ओडिशा में हुई है तेज बारिश

विभाग की अगर माने तो पिछले 24 घंटे में विभाग ओडिशा में काफी तेज बारिश हुई है। ओडिशा के छह स्थानों पर बहुत तेज बारिश हुई है जब 12 ऐसे स्थान भी है जहां पर भारी बारिश देखी गई है। 

सोमवार को ओडिशा के सोनपुर जिले के बिनिका में 165.2 मिमी के साथ सबसे अधिक बारिश हुई है। यही नहीं संबलपुर के धनकौड़ा में 155.5 मिमी और संबलपुर के जुजुमारा में 136 मिमी भी बारिश हुई है। 

चक्रवाती परिसंचरण की क्या है स्थिति

बता दें कि चक्रवाती परिसंचरण फिलहाल बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और उत्तरी ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के नजदीकी तटीय क्षेत्रों पर है। ऐसे में अगले दो दिन में इसके ओडिशा के उत्तरी क्षेत्रों और गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के आसपास के इलाकों से गुजरते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर जाने की उम्मीद है।

विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है और मछुआरों को भी मच्छली पकड़ने के लिए समुंद्र में अभी नहीं जाने की सलाह दी है। 
 

Web Title: heavy rains Odisha from 19 to 22 July IMD said cyclonic circulation may form next 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे