Monsoon: चक्रवात बिपरजॉय के कमजोर होने से 18 से 20 जून तक केरल में हो सकती है भारी बारिश, इन जिलों में हाई अलर्ट- IMD

By आजाद खान | Published: June 17, 2023 07:42 AM2023-06-17T07:42:01+5:302023-06-17T07:50:38+5:30

आईएमडी के अनुसार चक्रवात बिपरजॉय अब कमजोर हो रहा है जिस कारण जल्द ही केरल में सही तरीके से मॉनसून की एंट्री हो सकती है।

Heavy rains may occur Kerala from June 18 to 20 due to weakening Cyclone Biperjoy IMD | Monsoon: चक्रवात बिपरजॉय के कमजोर होने से 18 से 20 जून तक केरल में हो सकती है भारी बारिश, इन जिलों में हाई अलर्ट- IMD

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsचक्रवात बिपरजॉय अब कमजोर होता दिख रहा है। ऐसे में आईएमडी ने 18 से 20 जून तक केरल में भारी बारिश की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि चक्रवात बिपरजॉय के कारण मॉनसून को सही से केरल में आने में देरी हुई है।

तिरुवनंतपुरम: मौसम विभाग ने केरल में मॉनसून को लेकर एक चेतावनी जारी किया है। विभाग ने कहा है कि राज्य में 18 जून के बाद से बारिश तेज होने वाली है। आईएमडी के अनुसार, केरल में आने वाले दिनों यानी 18 से 20 जून के बीच कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। गर्मी से पूरा उत्तर भारत बहुत परेशान है, ऐसे में लोगों को यहां पर मॉनसून के आने का बेस्बरी से इंतजार है। 

बता दें कि केरल में मॉनसून बहुत पहले ही आ गया है लेकिन वह फिर कमजोर हो गया था। मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात बिपरजॉय के कारण केरल में मॉनसून कमजोर हुआ है। उधर चक्रवात बिपरजॉय ने भारत में लैंडफॉल कर दिया है और वह गुजरात में अपना प्रभाव दिखा रहा है और धीरे-धीरे यह कमजोर भी हो रहा है। ऐसे में चक्रवात बिपरजॉय के कमजोर होने से केरल में बारिश होने और मॉनसून के फिर से सही से सक्रिय होने की बात सामने आई है। 

केरल के इन शहरों में हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग ने केरल के कुछ जिलों जैसे पठानमथिट्टा, एर्नाकुलम और इडुक्की में 18 जून को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और लोगों को इससे सावधान रहने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, 19 जून को पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझिकोड में भी तेज बारिश होगी। यही नहीं इस दिन वायनाड, त्रिशूर, इडुक्की और अलाप्पुझा में भी तेज वर्षा की संभावना जताई जा रही है। 

20 जून को इन जिलों में होगी बारिश

आईएमडी ने 20 जून को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर में बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि केरल में जब से मॉनसून शुरू हुआ है तब से सामान्य ले कम बारिश देखी गई है। केरल में मॉनसून ने 8 जून को दस्तक दी थी जो एक हफ्ताह की देरी से आया था। 
 

Web Title: Heavy rains may occur Kerala from June 18 to 20 due to weakening Cyclone Biperjoy IMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे