दिल्ली-NCR के कई इलाकों में सुबह जमकर हुई बारिश, दिल्लीवासियों को मिलेगी वायु प्रदूषण से राहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2019 08:04 AM2019-11-28T08:04:35+5:302019-11-28T08:04:35+5:30

मालूम हो कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को सुधार आया और बारिश तथा हवा की गति अनुकूल रहने के चलते यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। शहर की वायु गुणवत्ता शाम सात बजे 133 दर्ज की गई जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आती है।

Heavy rains in many areas of Delhi-NCR, Delhiites will get relief from air pollution | दिल्ली-NCR के कई इलाकों में सुबह जमकर हुई बारिश, दिल्लीवासियों को मिलेगी वायु प्रदूषण से राहत

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में सुबह जमकर हुई बारिश, दिल्लीवासियों को मिलेगी वायु प्रदूषण से राहत

Highlightsपिछले दो महीने में पहली बार हरियाणा और पंजाब में वायु गु‍णवत्ता ‘संतोषजनक’ या ‘अच्छी’ श्रेणी में दर्ज हुई है। इन दो राज्यों में पराली जलाना लगभग बंद हो गया है और यहां बारिश भी हुई जिससे इसका असर वायु गुणवत्ता पर पड़ा। 

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज (28 नवबंवर) को जमकर बारिश हुई। इस बारिश से कई दिनों से वायु प्रदूषण से जूझ रहे दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी। इससे पहले कल (27 नवंबर) की शाम को एनसीआर के कई इलाकों में हवा के साथ बारिश हुई। मालूम हो कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश होने के संकेत दे दिए थे।   

वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड क्षेत्र में, 'मध्यम' श्रेणी में 114 में प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 है। 




मालूम हो कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को सुधार आया और बारिश तथा हवा की गति अनुकूल रहने के चलते यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। शहर की वायु गुणवत्ता शाम सात बजे 133 दर्ज की गई जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आती है। दिल्ली के 37 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि लोधी गार्डन, पुसा, अरबिंदो मार्ग और बुराड़ी क्रॉसिंग पर गुणवत्ता स्तर ‘संतोषजनक’ तक पहुंचा जो कि लोगों के लिए राहत की बात है।

एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’ और 101-200 के बीच ‘मध्यम’ और 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। 
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। पिछले दो महीने में पहली बार हरियाणा और पंजाब में वायु गु‍णवत्ता ‘संतोषजनक’ या ‘अच्छी’ श्रेणी में दर्ज हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन दो राज्यों में पराली जलाना लगभग बंद हो गया है और यहां बारिश भी हुई जिससे इसका असर वायु गुणवत्ता पर पड़ा। 
 

Web Title: Heavy rains in many areas of Delhi-NCR, Delhiites will get relief from air pollution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे