महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया 'रेड अलर्ट'
By भाषा | Updated: October 25, 2019 10:11 IST2019-10-25T10:11:23+5:302019-10-25T10:11:23+5:30
मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के अधिकारी ने बताया, ‘‘ चक्रवाती संचरण की वजह से पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में बारिश हो रही है।

Heavy rains expected in Goa, Maharashtra and karnataka, Meteorological Department issued 'Red Alert'
भारतीय मौसम विभाग ने आगामी शुक्रवार को तटीय कर्नाटक के अलावा तटीय कोंकण एवं गोवा में भी मूसलाधार बारिश की आशंका जताते हुए ‘ रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर या इससे अधिक बारिश को मूसलाधार बारिश की श्रेणी में रखा जाता है।
मौसम विभाग के मुंबई केंद्र ने अरब सागर में चक्रवाती संचरण के प्रबल होने के बाद कोंकण, गोवा एवं तटीय कर्नाटक के लिए परामर्श जारी किया। इस बीच मौसम विभाग के गोवा केंद्र ने गुरुवार के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के अधिकारी ने बताया, ‘‘ चक्रवाती संचरण की वजह से पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में बारिश हो रही है। आने वाले 24 घंटे में अरब सागर में दबाव के चलते बारिश का दौर और तेज होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रेड अलर्ट का मतलब है कि संबंधित इलाकों में बहुत भारी बारिश होगी। यह कोंकण के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों के लिए जारी किया गया है। अन्य इलाकों में अपेक्षाकृत कम तीव्र वर्षा गुरुवार और शुक्रवार को होगी।’’
महाराष्ट्र राज्य आपदा मोचन इकाई के अधिकारी ने बताया कि रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के जिला आपदा प्रबंधन निकाय को भारी बारिश के मद्देनजर तैयारियां करने को कहा गया है। इस बीच, प्रभावित क्षेत्रों के मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।