ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, अगले सप्ताह और बारिश की संभावना
By भाषा | Updated: November 13, 2021 21:30 IST2021-11-13T21:30:19+5:302021-11-13T21:30:19+5:30

ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, अगले सप्ताह और बारिश की संभावना
भुवनेश्वर, 13 नवंबर उत्तर तमिलनाडु से पश्चिम बंगाल के गंगा के समीप वाले इलाकों के ऊपर बनी चक्रवातीय स्थिति के कारण बने कम दवाब के प्रभाव में तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा हुई।
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पुरी जिले में 124 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। वहीं, गंजम जिले में 117 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि खुर्दा जिले में बानपुर में 107 मिमी बारिश हुई।
केंद्रपाड़ा और नयागढ़ में 86 मिमी बारिश हुई। कुछ तटीय हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग ने खुर्दा, पुरी,गंजम, नयागढ़, गजपति, कटक, जगतसिंहपुर जिलों के लिए रविवार सुबह तक येली चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण अंडमान सागर और उससे लगते थाईलैंड के तट के ऊपर शनिवार को कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और उसके गहरे दबाव में परिवर्तित होने की आशंका है जिसके कारण ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह तूफानी बारिश हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि कम दबाव का क्षेत्र सुबह साढ़े आठ बजे बना और यह सोमवार तक उत्तर अंडमान सागर तथा दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार के आसपास कम दबाव का यह क्षेत्र आंध्र प्रदेश के तट तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने सोमवार तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बेहद भारी बारिश होने की आशंका जताई है। दक्षिण तटीय ओडिशा के गंजाम और गजपति में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तटीय आंध्र प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम और कुछ इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अंदेशा है। मौसम विभाग ने मछुआरों को सोमवार तक दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।