महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश
By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:54 IST2021-09-07T20:54:26+5:302021-09-07T20:54:26+5:30

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश
औरंगाबाद, सात सितंबर महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जहां 24 घंटों में 65 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे सिंचाई परियोजनाओं में जल स्तर बढ़ गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नांदेड़ में 28, परभणी में दो और हिंगोली से 20 सहित कम से कम 50 अंचल में मंगलवार सुबह तक 24 घंटों में 65 मिमी से अधिक बारिश हुई।
उन्होंने बताया कि नांदेड़ जिले में सबसे अधिक वर्षा 128.50 मिमी अर्धपुर में दर्ज की गई, इसके बाद तमसा सर्कल में 122.75 मिमी बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि हिंगोली के 20 अंचलों में से सबसे अधिक 131 मिमी बारिश कलमनुरी तालुका के वारंगा में दर्ज की गई, इसके बाद डोंगरकड़ा में 108.75 मिमी बारिश दर्ज की गई।
नांदेड़ में जिला प्रशासन के अनुसार, हिमायतनगर तालुका के पोटा गांव में बिजली गिरने से दो बैलों की मौत हो गई, जबकि तीन मवेशी बाढ़ में डूब गए।
इसके अलावा, दो लोगों को कुंतूर और मुखेड के जलमग्न हिस्सों से बचाया गया, और मेथी गांव निवासी 52 वर्षीय एक व्यक्ति बाढ़ में डूब गया।
एक अधिकारी ने बताया कि गोदावरी नदी और उसकी सहायक नदियों के पास के इलाकों में सिंचाई परियोजनाओं में जल स्तर बढ़ गया है।
अधिकारी ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर नांदेड़ शहर में नदी के किनारे के इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।