केरल के कई इलाकों में भारी बारिश
By भाषा | Updated: July 25, 2021 17:30 IST2021-07-25T17:30:08+5:302021-07-25T17:30:08+5:30

केरल के कई इलाकों में भारी बारिश
तिरुवनंतपुरम, 25 जुलाई केरल के कई हिस्सों में रविवार सुबह भारी बारिश हुई।
विभाग के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानमथिट्टा, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान था। इन सभी जिलों में रविवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया था।
विभाग के अनुसार अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, कन्नूर और कासरगोड में सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने मन्नार की खाड़ी, बंगाल की खाड़ी, दक्षिण अंडमान सागर और अरब सागर के कुछ हिस्सों में रविवार से 29 जुलाई तक तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।