चेन्नई में भारी बारिश, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 30, 2021 23:35 IST2021-12-30T23:35:51+5:302021-12-30T23:35:51+5:30

Heavy rain in Chennai, three dead | चेन्नई में भारी बारिश, तीन लोगों की मौत

चेन्नई में भारी बारिश, तीन लोगों की मौत

चेन्नई, 30 दिसंबर चेन्नई और इसके आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई, जिसके चलते सड़कों और सब-वे में पानी भर गया तथा बारिश-संबंधी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एस रामचंद्रन ने कहा कि चेन्नई में बिजली करंट लगने से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई।

बृहस्पतिवार को हुई बारिश ने पिछले महीने यहां भारी बारिश के बाद नजर आए दृश्यों को दोहरा दिया, जब जलभराव के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और वाहन चालक पानी में फंसे वाहनों को खींचते दिखे थे।

इस बीच, पुलिस ने कहा कि जलभराव के कारण तीन सब-वे बंद करने पड़े और शहर में करीब 14 स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए।

मेट्रो रेल अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो रेल सेवा को एक घंटा अतिरिक्त बढ़ा दिया गया ताकि यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain in Chennai, three dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे