भारी बारिश से बेंगलुरु फिर पानी-पानी, कई सड़कें डूबी...बहती नजर आई महंगी गाड़ियां, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: October 20, 2022 10:58 IST2022-10-20T08:37:07+5:302022-10-20T10:58:38+5:30

बेंगलुरु में बुधवार शाम हुई भारी बारिश ने शहर के कई इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बेंगलुरु में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Heavy rain in Bengaluru, water loggings, many roads submerged, yellow alert issued for three days | भारी बारिश से बेंगलुरु फिर पानी-पानी, कई सड़कें डूबी...बहती नजर आई महंगी गाड़ियां, देखें वीडियो

बेंगलुरु में भारी बारिश से बुरा हाल (फोटो- ट्विटर)

Highlightsबेंगलुरु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई सड़कें डूबी, मौसम विभाग का अलर्ट।मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बेंगलुरु में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले महीने भी बेंगलुरु लगातार तीन दिनों तक बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहा था।

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी और भारत का आईटी केंद्र कहा जाने वाला बेंगलुरु बुधवार शाम को भारी बारिश से एक बार फिर पानी-पानी हो गयाय़। शहर पूर्वी, दक्षिणी और केंद्रीय हिस्सों में बारिश से बुरा हाल हो गया। आईटी जोन कहे जाने वाले बेलंदूर में भी भारी बारिश का असर दिखा। शहर के इन हिस्सों में कई मुख्य सड़कों पर पानी भर गया। 

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, शहर के उत्तरी हिस्से में राजामहल गुट्टाहल्ली में 59 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम कार्यालय ने भारी बारिश का संकेत देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि ऐसी स्थिति अगले तीन दिनों तक जारी रह सकती है। इस बारिश से कितनी दिक्कतों का नुकसान बेंगलुरु वालों को उठाना पड़ रहा है, इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहे हैं।

शहर के निचले इलाकों में भारी जलभराव की समस्या नजर आ रही है। सड़कें पानी में डूब गई हैं। कई इमारतों के बेसमेंट पार्किंग तक में पानी भर गया है जिससे कई वाहनों को काफी नुकसान हुआ है।

शाम 7 बजे के करीब शुरू हुई भारी बारिश के बाद ऑफिस से घर जा रहे कई लोगों को बचने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर शरण लेनी पड़ी।

पिछले महीने भी बेंगलुरु पर पड़ी थी बारिश की मार

इससे पहले पिछले महीने भी बेंगलुरु लगातार तीन दिनों तक बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहा था। शहर के कुछ हिस्से जहां बड़ी आईटी कंपनियां और स्टार्ट-अप आदि स्थित हैं, वहां भी जलजमाव की समस्या देखी गई थी। इन्हें निकालने में कई दिन लग गए थे। कई जगहों पर बिजली की लाइनें टूट गई थीं। कुछ पॉश हाउसिंग कॉलोनियों में लोगों को निकालने के लिए ट्रैक्टरों का भी इस्तेमाल किया गया था जबकि कुछ इलाकों में स्कूल बंद थे और ऑफिस जाने वालों को घर से काम करने के लिए कहा गया था।

बता दें कि बेंगलुरु में इस साल भारी बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल मानसून शुरू होने के बाद शहर में 1800 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। 2017 में यहां 1,696 मिमी बारिश हुई थी।

Web Title: Heavy rain in Bengaluru, water loggings, many roads submerged, yellow alert issued for three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे