राजस्थान में बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 23, 2018 16:14 IST2018-08-23T16:14:06+5:302018-08-23T16:14:06+5:30
देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते आम जन जीवन प्रभावित हुआ है

राजस्थान में बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में आठ जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया गया है।
राजस्थान के बूंदी इलाके में मूसलाधार बारिश से दहशत का माहौल है। यहां के आधा दर्जन नाले ऊफान पर हैं। जानवरों के लिए भी बारिश सितम बन कर आई है। वहीं, जयपुर की बात की जाए को सुबह हुई तेज बारिश के कारण कार्यालय जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
#WATCH: School kids being rescued after their school bus got stuck in a waterlogged underpass in Rajasthan's Dausa. pic.twitter.com/Na79iWvkia
— ANI (@ANI) August 23, 2018
साछ ही यहां के और भी जिलों में भी बारिश हो रही है। इसमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा और बूंदी में बारिश हुई। डूंगरपुर में एक बार फिर तेज बारिश से बेणेश्वर धाम फिर से टापू सा बन गया। यहां के जल संगम के तीनों पुल डूब गए। बांसवाड़ा के लोहरिया और डूंगरपुर के गलियाकोट में भी मेघ जमकर बरसे।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के बांसवाडा, बांरा, भरतपुर, भीलवाडा, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा और टोंक जिले में मूसलाधार बारिश, बूंदी झालावाड, प्रतापगढ और सवाई माधोपुर में भारी बारिश होने का अनुमान है।