बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की याचिका पर सुनवाई 19 जनवरी को
By भाषा | Updated: December 22, 2021 00:44 IST2021-12-22T00:44:12+5:302021-12-22T00:44:12+5:30

बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की याचिका पर सुनवाई 19 जनवरी को
रांची, 21 दिसंबर झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को तय की है।
अदालत ने मरांडी के अनुरोध पर उन्हें अपनी मूल याचिका की प्रार्थना में आंशिक संशोधन की अनुमति दे दी और इसपर जवाब दाखिल करने के लिए विधानसभा को 12 जनवरी तक का समय दिया है।
मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन और न्यायमूर्ति एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष घोषित करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर आज सुनवाई की।
मरांडी ने अपनी याचिका में कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं करते हैं बल्कि नेता प्रतिपक्ष को संवैधानिक व्यवस्था के तहत वह सिर्फ मान्यता देते हैं। याचिका में कहा गया था कि उसमें संशोधन से मूल याचिका की भावना प्रभावित नहीं होगी।
मरांडी की याचिका में अनुरोध किया गया है कि बाबूलाल मरांडी भाजपा के विधायक दल के नेता हैं। उन्हें नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दी जाए। जबकि त्रुटि से मूल याचिका में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने की बात कही गई थी। अंतरिम याचिका में अनुरोध किया गया है कि इसी भूल में सुधार किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।