कोरोना वायरस से बढ़ सकता है टीबी का खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया, कहा-मामलों में अचानक आई है तेजी
By अभिषेक पारीक | Updated: July 17, 2021 21:48 IST2021-07-17T21:44:06+5:302021-07-17T21:48:12+5:30
कोरोना वायरस के कारण देश में न सिर्फ लोग संक्रमित हो रहे हैं, बल्कि यह संक्रमण के बाद भी अन्य बीमारियों के खतरे को बढ़ा सकता है।

कोरोना वायरस से बढ़ सकता है टीबी का खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया, कहा-मामलों में अचानक आई है तेजी
कोरोना वायरस के कारण देश में न सिर्फ लोग संक्रमित हो रहे हैं, बल्कि यह संक्रमण के बाद भी अन्य बीमारियों के खतरे को बढ़ा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण व्यक्ति के लिए सक्रिय क्षय रोग (टीबी) का खतरा बढ़ा सकता है क्योंकि यह ब्लैक फंगस की तरह एक अवसरवादी संक्रमण है, लेकिन कोविड-19 की वजह से टीबी के मामलों में वृद्धि के फिलहाल पर्याप्त सबूत नहीं हैं।
मंत्रालय ने कहा कि 2020 में कोविड रोधी प्रतिबंधों के चलते टीबी के मामलों में लगभग 25 फीसद की कमी दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस तरह की कुछ खबरें आई हैं कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों में हाल में टीबी के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है और हर रोज लगभग दर्जनभर मामले आने से डॉक्टर भी चिंतित हैं।
इसने कहा, ‘‘स्पष्ट किया जाता है कि अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी कोविड मरीजों की टीबी जांच और सभी टीबी मरीजों की कोविड जांच की सिफारिश की है।’’
मंत्रालय ने कहा कि सार्स-कोव-2 संक्रमण व्यक्ति के लिए टीबी का जोखिम बढ़ा सकता है क्योंकि यह ‘‘ब्लैक फंगस की तरह एक अवसरवादी संक्रमण है।’’ इसने कहा, ‘‘लेकिन कोविड-19 की वजह से टीबी के मामलों में वृद्धि के फिलहाल पर्याप्त सबूत नहीं हैं।’’