कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया

By भाषा | Published: April 7, 2021 04:02 PM2021-04-07T16:02:18+5:302021-04-07T16:02:18+5:30

Health Minister of Karnataka pledged to donate eye | कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया

बेंगलुरु, सात अप्रैल कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने नेत्रदान के महत्व को रेखांकित करते हुए बुधवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया।

मंत्री ने कहा, “इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आंखें दान करने के निर्णय से मुझे तृप्ति मिली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आंखें हमारी मौत के बाद दूसरों के जीवन में आशा और प्रकाश की किरण ला सकती हैं।’’

उन्होंने विधान सौध के सामने राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वॉकाथन के दौरान आंखें दान करने के लिए खुद को पंजीकृत किया।

डॉ. सुधाकर ने लोगों से आंखें दान करने की अपील करते हुए कहा कि नेत्र दान दूसरों के लिए एक वरदान साबित होता है।

मिन्टो नेत्र अस्पताल निदेशक डॉ. सुजाता राठौड़ ने मंत्री को प्रमाण पत्र सौंपा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health Minister of Karnataka pledged to donate eye

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे