दिल्ली में डेंगू की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
By भाषा | Updated: October 31, 2021 22:25 IST2021-10-31T22:25:39+5:302021-10-31T22:25:39+5:30

दिल्ली में डेंगू की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को दिल्ली सरकार के साथ एक बैठक करेंगे।
इस दौरान वह इस पर चर्चा करेंगे कि डेंगू के मामलों में वृद्धि पर नियंत्रण पाने में केंद्र किस प्रकार दिल्ली सरकार की सहायता कर सकता है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, “दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़े हैं और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया इस स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ चर्चा करेंगे और डेंगू के मामलों में वृद्धि पर लगाम लगाने में सहायता करेंगे।”
बैठक में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।