लाइव न्यूज़ :

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: March 19, 2021 21:32 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 19 मार्च 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से शुक्रवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि48 लीड भारत-अमेरिका

ऑस्टिन भारत पहुंचे; रणनीतिक और सुरक्षा संबंधों को विस्तारित करने पर जोर

नयी दिल्ली, बाइडन प्रशासन के किसी शीर्ष मंत्री की प्रथम यात्रा के तहत अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन तीन दिनों के दौरे पर शुक्रवार को भारत पहुंचे। उनके आने का उद्देश्य हिंद-प्रशांत सहित क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रमकता के मद्देनजर द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करना है।

संसद18 रेल लीड मौद्रीकरण राप्र

रेलवे का निजीकरण नहीं होगा, परिसंपत्तियों का मौद्रीकरण किया जाएगा : गोयल

नयी दिल्ली, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि रेलवे के आधारभूत ढांचे का निजीकरण नहीं किया जाएगा और उसकी योजना विकास को गति प्रदान करने के लिए संसाधान जुटाने की खातिर परिसंपत्तियों का मौद्रीकरण (मोनेटाइजेशन) करने की है।

दि41 भाजपा राजस्थान फोन टैपिंग

भाजपा ने फोन-टैपिंग मामले में राजस्थान सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, भाजपा के महासचिव तथा राज्य सभा सदस्य भूपेन्द्र यादव ने फोन टैपिंग मामले को लेकर शुक्रवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उसपर लोगों के निजता के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

प्रादे52 लाउडस्पीकर लीड कार्रवाई

प्रयागराज : रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध के आदेश का सख्ती से पालन का निर्देश

प्रयागराज/वाराणसी, सुबह लाउडस्पीकर से होने वाली अजान से कथित तौर पर नींद में खलल पड़ने से परेशान इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखे जाने के बाद प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने चार जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में उच्च न्यायालय के निर्णय का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीएचयू के एक छात्र ने वाराणसी पुलिस को ट्वीट कर मस्जिद में लाउडस्पीकर पर दी जाने वाली अजान की आवाज से तनाव होने की शिकायत की है, जिसपर पुलिस ने करवाई का निर्देश दिया है।

दि24 टीएमसी चुनाव आयोग

तृणमूल सांसदों का दल चुनाव आयोग से मिला, कहा- बंगाल में निष्पक्ष चुनाव 'वास्तविकता से बहुत दूर'

नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल में मतदान केंद्रों के 100 मीटर के भीतर राज्य पुलिस के कर्मियों को उपस्थित रहने की अनुमति नहीं देने के चुनाव आयोग के कथित फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव निकाय से मिला। सांसदों ने यह आरोप लगाया कि बंगाल में निष्पक्ष चुनाव "वास्तविकता से बहुत दूर" होता जा रहा है।

प्रादे98 महाराष्ट्र वाजे हिरन

स्कॉर्पियो 'चोरी' होने के दिन वाजे और हिरन की मुलाकात हुई थी : अधिकारी

मुंबई, महाराष्ट्र एटीएस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 17 फरवरी को निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और हिरन के बीच मुलाकात हुई थी। अधिकारी के अनुसार इसी दिन कारोबारी मनसुख हिरन के पास से स्कॉर्पियो कार 'चोरी' हुई थी।

प्रादे84 बिहार सभा तेजस्वी

तेजस्वी ने बिहार के 31 में से 18 मंत्रियों पर आपराधिक मामलों को लेकर रिपोर्ट सदन में पेश की

पटना, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को सदन में एडीआर की एक रिपोर्ट पेश की जिसके अनुसार प्रदेश के 31 में से 18 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

संसद15 लीड खान विधेयक लोस

लोकसभा ने खान और खनिज विकास और विनियमन संशोधन विधेयक को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, लोकसभा ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2021 को शुक्रवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिसका मकसद खदानों की नीलामी एवं आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना एवं कारोबार के अनुकूल माहौल तैयार करना है।

वि29 रूस पुतिन बाइडन

बाइडन से फोन पर वार्ता करने की पुतिन की पेशकश अमेरिका-रूस संबंधों को बचाने की कोशिश: क्रेमलिन

मास्को, रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बातचीत करने की राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश का मकसद रूसी नेता को ‘‘हत्यारा’’ बताने संबंधी टिप्पणी को लेकर द्विपक्षीय संबंधों को पूरी तरह से टुकड़े-टुकड़े होकर बिखरने से बचाना है।

वि22 अमेरिका चीन दूसरीलीड बैठक

बाइडन के कार्यकाल में अमेरिका और चीन के शीर्ष राजनयिकों की पहली बैठक में हुई तीखी नोंकझोंक

वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के शीर्ष राजनयिकों से दूो-टूक कह दिया है कि वैश्विक स्थिरता को बनाये रखनी वाली नियम आधारित व्यवस्था को बीजिंग के कदमों ने खतरा पैदा कर दिया है।

अर्थ65 विदेशीमुद्रा भंडार

देश का विदेशीमुद्रा भंडार 1.739 अरब डॉलर बढ़कर 582.037 अरब डॉलर

मुंबई, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 मार्च को समाप्त सप्ताह में 1.739 अरब डॉलर बढ़कर 582.037 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

अर्थ56 सीतारमण-बुनियादी ढांचा

वित्त मंत्री का विकसित अर्थव्यवस्थाओं से जलवायु परिर्वतन वित्त पोषण प्रतिबद्धता बढ़ाने का आग्रह

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को विकसित देशों से जलवायु परिवर्तन से निपटने के उपायों के लिए धन देने की प्रतिबद्धता का विस्तार करने तथा और उभरते देशों को जलवायु-परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने सक्षम ढांचागत सुविधाएं खड़ा करने में मदद का आग्रह किया।

खेल34 खेल बैडमिंटन दूसरी लीड भारत

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : अश्विनी-सिक्की की जोड़ी के बाद लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल से बाहर

बर्मिंघम, भारत के लक्ष्य सेन शुक्रवार को यहां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ से 17-21 21-16 17-21 से हारकर बाहर हो गये।

खेल35 खेल एथलेटिक्स फेड कप

कमलप्रीत कौर ने चक्का फेंक में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ ओलंपिक का टिकट कटाया

पटियाला, चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर ने अपने निजी प्रदर्शन में चार मीटर का सुधार करते हुए 65.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ यहां फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के अंतिम दिन शुक्रवार को तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतश्री गुरु तेग बहादुर जी की  350 वें शहीदी दिवस पर सीएम सैनी ने विधानसभा सत्र को किया संबोधित

ज़रा हटकेअसम में पीएम मोदी के दौरे से पहले अधिकारियों की करतूत वायरल, धान के खेतों में फेंके पत्थर; वीडियो वायरल

बॉलीवुड चुस्कीAvatar 3 कब होगी रिलीज? जानिए कहानी, कास्ट और बजट

भारतलोकसभा में पास हुआ 'जी राम जी' बिल, शिवराज चौहाने बोले- "कांग्रेस ने बापू के आदर्शों को खत्म कर दिया"

बिहारबिहार: गृहमंत्री सम्राट चौधरी के चेतावनी के बावजूद अपराधियों का हौसला नहीं हो रहा है पस्त, अब डालने लगे हैं मंदिर में भी डाका

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra: बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई के बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट खाली कराए गए

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती