रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: January 4, 2021 21:24 IST2021-01-04T21:24:57+5:302021-01-04T21:24:57+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, चार जनवरी भाषा की अलग अलग फाइलों से रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः-

दि86 किसान चौथी लीड बैठक

सरकार, किसान संगठनों के बीच सातवें दौर की वार्ता में भी नहीं बनी बात, अब 8 जनवरी को फिर होगी बैठक

नयी दिल्ली: सरकार और किसान संगठनों के बीच तीन नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले एक महीने से ज्यादा समय से चला आ रहा गतिरोध सोमवार को सातवें दौर की वार्ता के बाद भी समाप्त नहीं हो सका।

दि34 टीकाकरण तीसरी लीड मोदी

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है: मोदी

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औषधि नियामक द्वारा दो टीकों के सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है।

अर्थ39 वैक्सीन कीमत

कोविड-19 टीके की लागत सरकार को 3-4 डॉलर, निजी क्षेत्र को 6-8 डॉलर बैठेगी : सीरम

नयी दिल्लीः एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोना वायरस टीके की लागत सरकार को प्रति खुराक 3-4 डालर (219-292 रुपये) बैठेगा। इस वैक्सीन की भारतीय विनिर्माता सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अर्थ14 टीका नीति

पहले चरण में प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण के लिये टीके का पर्याप्त भंडार: नीति आयोग

नयी दिल्लीः नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने सोमवार को कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों समेत कोरोना महामारी से अग्रिम मोर्चे पर जूझ रहे लोगों का पहले चरण में टीकाकरण करने के लिये देश में टीके का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है।

दि14 वायरस दूसरी लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 16,504 नए मामले, नमूनों के संक्रमित आने की दर गिरकर 5.89 प्रतिशत हुई

नयी दिल्लीः भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,40,469 हो गए, जिनमें से 99.46 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं नमूनों के संक्रमित आने की दर भी गिरकर 5.89 प्रतिशत हो गई है।

प्रादे134

एनसीआर श्मशान छत चौथी लीड गिरफ्तारी

श्मशान घाट की छत गिरने के मामले में तीन अधिकारी गिरफ्तार, पीड़ितों के परिजन ने राजमार्ग बाधित किया

गाजियाबाद (उप्र), गाजियाबाद पुलिस ने यहां एक श्मशान घाट की छत ढहने के मामले में तीन नगर निकाय अधिकारियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, वहीं इलाके में तनाव बढ़ने के बीच हादसे में मारे गए लोगों के परिजन ने अधिक मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर दो शव रखकर दिल्ली-मेरठ राजमार्ग जाम कर दिया।

प्रादे99 ताज भगवा गिरफ्तार

ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

आगराः ताजमहल के प्रांगण में सोमवार को भगवा झंडा लहराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

वि36 अमेरिका अमेरिका एस 400

रूस के साथ एस-400 सौदे के चलते भारत पर लग सकती हैं अमेरिकी पाबंदियां : कांग्रेस रिपोर्ट

वाशिंगटनः अमेरिकी कांग्रेस से जुड़ी एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गयी है कि रूस निर्मित एस-400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए अरबों डॉलर के भारत के सौदे को लेकर अमेरिका उस पर पाबंदियां लगा सकता है।

वि37 ब्रिटेन दूसरी लीड असांजे

ब्रिटेन की न्यायाधीश ने विकीलीक्स के संस्थापक असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित करने से इनकार किया

लंदनः ब्रिटेन की एक न्यायाधीश ने 'विकीलीक्स' के संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित करने की इजाज़त देने से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उन्हें अमेरिका के हवाले करना उनके साथ “अत्याचार’’ होगा।

वि35वायरस ब्रिटेन ऑक्सफोर्ड लीड टीका

दुनिया में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का पहला कोविड-19 टीका ब्रिटेन में किडनी के मरीज को दिया गया

लंदनः ब्रिटेन में सोमवार से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 टीके का टीकाकरण शुरू हुआ और पहला टीका ऑक्सफोर्ड में जन्मे 82 वर्षीय ब्रायन पिंकर को दिया गया जिनकी किडनी के रोग के चलते डायलिसिस की जा रही है।

अर्थ41 लीड शेयर

वैक्सीन को मंजूरी से बाजार में उत्साह, सेंसेक्स पहली बार 48,000 अंक के पार

मुंबईः भारत ने कोरोना वायरस के दो टीकों को मंजूरी दे दी है। इससे शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार नौवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स पहली बार 48,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ।

अर्थ60

वित्त मंत्रालय जीएसटी

सरकार ने राज्यों को जीएसटी मुआवजे की 6,000 करोड़ रुपये की दसवीं किस्त जारी की

नयी दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने राज्यों के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजे में कमी की भरपाई के लिए सोमवार को 6,000 करोड़ रुपये की दसवीं साप्ताहिक किस्त जारी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे