शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: April 25, 2021 19:22 IST2021-04-25T19:22:21+5:302021-04-25T19:22:21+5:30

शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल भाषा की विभिन्न फाइलों से रविवार शाम साढ़े छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि48 मोदी दूसरी लीड मन की बात
कोरोना की ताजा लहर के ‘तूफान’ से जल्द ही बाहर निकलेगा देश: मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना की पहली लहर का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश आत्मविश्वास से भरा हुआ था लेकिन इसकी ताजा लहर के ‘तूफान’ ने देश को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि उन्होंने जल्द ही देश के इस आपदा से बाहर निकलने की उम्मीद जताई।
दि37 दिल्ली वायरस लीड केजरीवाल
दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन: केजरीवाल
नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाने का रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति गंभीर बनी हुई है और बीते कुछ दिनों में संक्रमण दर 36 प्रतिशत के उच्चतर स्तर पर पहुंच गई थी।
दि31 वायरस स्वास्थ्य टीकाकरण भारत ने सबसे तेजी से 14 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके लगाए : सरकार
नयी दिल्ली: भारत दुनिया में अपने नागरिकों को सबसे तेजी से 14 करोड़ कोविड रोधी टीकों की खुराक लगाने वाला देश बन गया है और उसने महज 99 दिनों में इसे अंजाम दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को यह जानकारी दी गई।
दि33 पीएम लीड केयर्स
पीएम केयर्स कोष से 551 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे: पीएमओ
नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और इसके मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 551 पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
प्रादे61 टीकाकरण गहलोत राजस्थान टीकाकरण
18 साल से अधिक उम्र के सभी युवाओं का टीकाकरण करवाएगी सरकार: गहलोत
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को घोषणा की कि राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण राज्य सरकार अपने खर्च पर करवाएगी।
वि10 इराक अस्पताल लीड आग
बगदाद में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की मौत
बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लगने के कारण शनिवार देर रात 82 लोगों की मौत हो गई और 110 अन्य घायल हो गए।
अर्थ14 ऑक्सीजन- लीड बंदरगाह
प्रमुख बंदरगाहों को ऑक्सीजन, संबंधित उपकरण लाने वाले जहाजों से सभी शुल्क हटाने का निर्देश
नयी दिल्ली: सरकार ने सभी प्रमुख बंदरगाहों से ऑक्सीजन और अन्य संबंधित उपकरण लाने वाले जहाजों से बंदरगाहों पर लगने वाली सभी शुल्क समाप्त करने का निर्देश दिया है। देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच यह कदम उठाया गया है।
अर्थ11 दवा- वापस- अमेरिका
ल्यूपिन, सन फार्मा, जुबिलेंट कैडिस्टा ने अमेरिकी बाजार से अपनी दवायें वापस मंगाई
नयी दिल्ली: जेनरिक दवाएं बनाने वाली प्रमुख कंपनियों ल्यूपिन, सन फार्मा और जुबिलेंट कैडिस्टा अमेरिका बाजार में अपनी विभिन्न दवाओं को वापस मंगा रही हैं। कंपनियां विभिन्न कारणों से इन दवाओं को वापस मंगा रहीं हैं। अमेरिका दवाओं का सबसे बड़ा बाजार है।
खेल19 खेल आईपीएल चेन्नई लीड पारी
जडेजा के सामने फीके पड़े पटेल, सीएसके का मजबूत स्कोर
मुंबई: रविंद्र जडेजा ने शुरू में मिले जीवनदान के बाद हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में पांच छक्कों की मदद से 37 रन बटोरे जिससे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ चार विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
खेल21 खेल आईपीएल राजस्थान टाई
आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने निजी कारणों से राजस्थान रॉयल्स का शिविर छोड़ा
मुंबई: राजस्थान रॉयल्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई रविवार को निजी कारणों से स्वदेश लौट गये जिससे वह फ्रेंचाइजी के मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग से हटने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी बन गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।