शाम साढे़ छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: November 19, 2020 06:50 PM2020-11-19T18:50:47+5:302020-11-19T18:50:47+5:30

Headlines till 6:30 pm | शाम साढे़ छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम साढे़ छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 19 नवंबर भाषा की अलग अलग फाइलों से शाम साढे छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः-

प्रादे62

मोदी दूसरी लीड प्रौद्योगिकी सम्मेलन

सूचना के इस युग में विश्व के देशों से आगे निकलने की स्थिति में है भारत: मोदी

बेंगलुरुः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत इस अनूठी स्थिति में है कि वह सूचना के इस युग में विश्व के देशों से आगे निकल सकता है और अब भारत में तैयार तकनीक समाधानों को विश्व में पहुंचाने का समय आ गया है।

वि25 पाक जेयूडी लीड सईद

जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद को दो और मामलों में 10 साल की कैद

लाहौरः पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड एवं जमात उद दावा (जेयूडी) के सरगना हाफिज सईद को दो और मामलों में बृहस्पतिवार को 10 साल कैद की सजा सुनाई।

प्रादे69 बिहार मंत्री लीड इस्तीफा

बिहार के शिक्षा मंत्री ने पद से इस्तीफा दिया

पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद चौधरी को मंत्री बनाए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था।

दि45 दिल्ली वायरस केजरीवाल

केजरीवाल सरकार ने मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना राशि 500 रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये की

नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर बृहस्पतिवार को फेस मास्क नहीं लगाने के लिए जुर्माने की राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का भी ऐलान किया।

दि50 न्यायालय कृषिकानून जनहित याचिका

न्यायालय ने कृषि कानूनों की वैधता को चुनौती देने वाली खारिज की गयी याचिका बहाल की

नयी दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र द्वारा बनाये गये तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ खारिज की गयी जनहित याचिका बृहस्पतिवार को बहाल कर दी। इस याचिका में कहा गया था कि संसद को ऐसा कानून बनाने का अधिकार नहीं है क्योंकि संविधान में ‘कृषि’ राज्य का विषय है।

दि48 रिश्वत सूचकांक भारत

भारत वैश्विक रिश्वत जोखिम सूचकांक में 77 वें स्थान पर

नयी दिल्लीः भारत 45 अंकों के साथ 2020 के व्यापार रिश्वत जोखिमों की वैश्विक सूची में 77 वें स्थान पर है।

दि52

संसदीय समिति ट्विटर

उच्चतम न्यायालय संबंधी कुनाल कामरा के ‘भद्दे’ ट्वीट को लेकर संसदीय समिति ने ट्विटर से सवाल-जवाब किए

नयी दिल्ली: संसद की एक समिति ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा द्वारा उच्चतम न्यायालय और प्रधान न्यायाधीश को निशाना बनाते हुए किए गए ‘भद्दे’ ट्वीट को लेकर बृहस्पतिवार को ट्विटर से सवाल-जवाब किए और कहा कि यह सोशल मीडिया कंपनी सात दिनों के भीतर इस मामले पर जवाब दे।

दि25 न्यायालय सीबीआई

राज्य सरकार की सहमति उसके अधिकार क्षेत्र में सीबीआई जांच के लिए अनिवार्य: न्यायालय

नयी दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने कहा कि राज्य सरकार की सहमति उसके अधिकार क्षेत्र में सीबीआई जांच के लिए अनिवार्य है और इसके बिना एजेंसी जांच नहीं कर सकती।

वि24वायरस ऑक्सफोर्ड टीका लीड आयु

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का कोविड-19 टीका अधिक आयु के लोगों के लिए ‘उत्साहजनक’

लंदनः ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 टीका 56-69 आयु समूह के लोगों तथा 70 साल से अधिक के बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार करने में कारगर है।

अर्थ36 जीडीपी इक्रा

देश के जीडीपी में सितंबर तिमाही में 9.5 प्रतिशत की आ सकती है गिरावट: इक्रा

मुंबईः देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। यह पहली तिमाही अप्रैल-जून में 23.9 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में कम है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह कहा।

अर्थ10 मूडीज वृद्धि

मूडीज ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वृद्धि दर के अनुमानों को बढ़कर ऋणात्मक 10.6 प्रतिशत किया

नयी दिल्लीः मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर ऋणात्मक 10.6 प्रतिशत कर दिया, जबकि उसके पूर्व अनुमान के मुताबिक यह आंकड़ा ऋणात्मक 11.5 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 6:30 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे