शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: January 1, 2021 18:28 IST2021-01-01T18:28:27+5:302021-01-01T18:28:27+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, एक जनवरी शुक्रवार शाम छह बजे तक पीटीआई-भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दिल्ली दि33 वायरस टीका सीडीएससीओ

सीडीएससीओ की समिति ऑक्सफोर्ड के टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए सिफारिश की तैयारी में

नयी दिल्ली, केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर एक विशेषज्ञ समिति ऑक्सफोर्ड के कोरोना वायरस रोधी टीके कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए सिफारिश करने की तैयारी में है। इस टीके का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दि25 पाक भारत लीड परमाणु सूची

भारत और पाकिस्तान ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची एक-दूसरे को सौंपी

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद, पिछले 30 वर्षो से जारी चलन को आगे बढ़ाते हुए भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची एक-दूसरे को सौंपी। दोनों देशों के बीच एक द्विपक्षीय समझौते के तहत हर साल ऐसा किया जाता है। इसका उद्देश्य उन्हें एक-दूसरे के परमाणु संस्थानों पर हमले करने से रोकना है।

दि15 मोदी लीड जीएचटीसी

प्रधानमंत्री ने जीएचटीसी- इंडिया के तहत हल्के मकान से जुड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को छह राज्‍यों के छह शहरों में वैश्‍विक आवासीय प्रौद्योगिकी चुनौती-भारत (जीएचटीसी-भारत) के तहत हल्के मकानों से जुड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके तहत हर शहर में इस तरह के एक हजार आवासों का निर्माण किया जाना है जिसे एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

दि16 दिल्ली किसान लीड प्रदर्शन

सरकार के साथ गतिरोध समाप्त ना होने के कारण भीषण शीत लहर के प्रकोप के बीच किसानों का प्रदर्शन जारी

नयी दिल्ली, दिल्ली में नववर्ष के मौके पर भीषण शीत लहर के कहर और तापमान के 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने के बाद भी दिल्ली से लगी सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है।

प्रादे71 उप्र मायावती

धर्मांतरण विरोधी कानून के नाम पर पुलिस राज का अनुचित प्रयोग हो रहा : मायावती

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने नये वर्ष पर शुभकामना देने के साथ ही केंद्र और राज्‍य की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने नये धर्मांतरण कानून पर राज्‍य सरकार को घेरते हुए कहा, ''अपनी कमियों पर से लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद व धर्मांतरण-विरोध के संबंध में निरंकुशता के अनोखे प्रावधानों के साथ आपाधापी में अध्‍यादेश लाकर पुलिस राज का जो अनुचित इस्‍तेमाल हो रहा है, वह राजनीतिक एजेंडे का ही काम ज्‍यादा लगता है।''

अर्थ25 लीड जीएसटी

जीएसटी संग्रह दिसंबर में 1.15 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर

नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय ने शु्क्रवार को बताया कि दिसंबर में जीएसटी संग्रह 1.15 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया, जो त्योहारी मांग और अर्थव्यवस्था में सुधार को दर्शाता है।

दि23 वायरस उपचाराधीन मामले

कोविड-19 : देश में 2,54,254 उपचाराधीन मामले, 179 दिन बाद आकड़ा सबसे कम रहा

नयी दिल्ली, देश भर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर शुक्रवार को 2,54,254 हो गई, जो कि पिछले 179 दिनों में सबसे कम है।

प्रादे52 महाराष्ट्र लीड भीमा कोरेगांव

अजित पवार एवं अन्य नेताओं ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी

पुणे, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और कुछ अन्य नेताओं ने कोरेगांव भीमा युद्ध की 203वीं बरसी पर शुक्रवार को पुणे के निकट ‘जय स्तंभ’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वि18 संरा भारत

सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल आज से शुरू

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए सालों से प्रयास कर रहे भारत का दो साल के लिए विश्व निकाय की इस प्रभावशाली संस्था के अस्थायी सदस्य के रूप में शुक्रवार को कार्यकाल प्रारंभ हो रहा है।

अर्थ26 दूसरी लीड फोर्ड महिंद्रा

फोर्ड, महिंद्रा ने पहले से घोषित संयुक्त उद्यम को रद्द किया

नयी दिल्ली, अमेरिका की प्रमुख वाहन विनिर्माता फोर्ड मोटर कंपनी और भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने पूर्व में घोषित मोटर वाहन संयुक्त उद्यम को रद्द करने का फैसला किया है। बदली आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनजर कंपनियों ने यह फैसला किया है।

खेल12 खेल रोहित उपकप्तान

पुजारा की जगह टेस्ट टीम के उपकप्तान बने रोहित

नयी दिल्ली, अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को चेतेश्वर पुजारा की जगह शुक्रवार को पहली बार भारतीय टेस्ट का उपकप्तान बनाया गया।

खेल10 खेल भारत नटराजन

टेस्ट टीम में उमेश की जगह नटराजन, शमी की जगह शारदुल टीम में शामिल

मेलबर्न, तमिलनाडु के बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाकी दो मैचों के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे