अपराह्न दो बजकर 30 मिनट तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: November 3, 2021 14:39 IST2021-11-03T14:39:31+5:302021-11-03T14:39:31+5:30

Headlines till 2.30 pm | अपराह्न दो बजकर 30 मिनट तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजकर 30 मिनट तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, तीन नवंबर बुधवार को अपराह्न ढाई बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि26 मोदी लीड टीकाकरण समीक्षा

टीकाकरण बढ़ाने के लिए अभिनव तरीकों की जरूरत, धार्मिक नेताओं की मदद ली जा सकती है : मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में टीकों का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनव तरीके अपनाने की जरूरत रेखांकित की और इस संबंध में जागरुकता फैलाने के लिए धार्मिक नेताओं की मदद लेने पर जोर दिया।

दि14 न्यायाधीश देरी जमानत आदेश

जमानत आदेश के संप्रेषण में देरी से स्वतंत्रता प्रभावित होती है: न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने जेल प्राधिकारियों तक जमानत के आदेश के संप्रेषण में देरी को ‘‘बहुत गंभीर खामी’’ बताया है और ‘‘युद्ध स्तर पर’’ इसका समाधान किए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा है कि यह समस्या हर विचाराधीन कैदी की ‘‘स्वतंत्रता’’ को प्रभावित करती है।

दि8 स्वास्थ्य डेंगू केन्द्रीय दल

डेंगू : स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौ राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अपने विशेषज्ञ दल भेजे

नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन नौ राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अपने विशेषज्ञों के दल भेजे हैं, जहां डेंगू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

दि5 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 11,903 नए मामले, 311 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 महामारी के 11,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,08,140 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,51,209 हो गई, जो 252 दिन में सबसे कम है।

प्रादे30 बंगाल लिएंडर पेस साक्षात्कार

लक्ष्य देश की सेवा करना है; राजनीति में अपने सफर पर ध्यान देने का समय: लिएंडर पेस

कोलकाता, गोवा में बीते दिनों तृणमूल कांग्रेस (टीएमएसी) की एक रैली के दौरान राजनीति में कदम रखने वाले टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा कि वह समाज को धार्मिक एवं नस्ली आधार पर बांटने के सभी प्रयासों को विफल कर वह इसमें बदलाव लाना चाहते हैं।

प्रादे27 उप्र अखिलेश किसान

किसानों की हालत ने भाजपा के हर झूठ का पर्दाफाश किया : अखिलेश

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागपत में कर्ज में डूबे एक किसान की कथित आत्महत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में किसानों की हालत ने इस सरकार के हर तरह के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।

प्रादे28 मप्र मोदी यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी के 15 नवंबर को महाआदिवासी सम्मेलन के लिए भोपाल आने की उम्मीद

भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर भोपाल में आयोजित होने वाले एक विशाल आदिवासी सम्मेलन में हिस्सा लेने और नव विकसित विश्व स्तरीय हबीबगंज रेलवे स्टेशन को जनता को समर्पित करने की उम्मीद है।

अर्थ12 आयकर तलाशी आय

आयकर छापेमारी में कर्नाटक के निर्माण समूह की 70 करोड़ की अघोषित आय का पता चला

नयी दिल्ली, आयकर विभाग ने कर्नाटक के एक अग्रणी निर्माण समूह पर हाल ही में डाले गए छापे में 70 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है।

वि19 बाइडन शिखर सम्मेलन चीन

बाइडन ने पांच दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान, चीन का मुकाबला करने की तैयारी की

ग्लासगो, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा का इस्तेमाल जलवायु परिवर्तन तथा वैश्विक मंच पर चीन के नेतृत्व की कमी को लेकर बीजिंग पर निशाना साधते हुए किया।

खेल4 खेल टी20 विंडीज संभावना

श्रीलंका के खिलाफ अपनी धुंधली उम्मीदें बरकरार रखने उतरेगा वेस्टइंडीज

अबुधाबी, मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को अगर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसको बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करके श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 2.30 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे