दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 23, 2021 14:11 IST2021-12-23T14:11:30+5:302021-12-23T14:11:30+5:30

Headlines at 2 pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

प्रादे30 पंजाब लीड विस्फोट

लुधियाना जिला अदालत परिसर में विस्फोट, दो लोगों की मौत

लुधियाना (पंजाब) : पंजाब के लुधियाना में बृहस्पतिवार को जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दि9 मोदी वायरस समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति की आज शाम समीक्षा करेंगे

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे और इसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे।

दि11 वायरस लीड मामले

देश में अभी तक ‘ओमीक्रोन’ के 236 मामले आए सामने

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए। ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए।

दि10 टीकाकरण मांडविया

साठ प्रतिशत वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हुआ : मांडविया

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि 60 फीसदी से अधिक पात्र आबादी का कोविड-19 रोधी पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

प्रादे26 उप्र मायावती अयोध्या

अयोध्या में जमीन खरीद-फरोख्त मामले में हस्तक्षेप करे उच्चतम न्यायालय : मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने अयोध्या में नेताओं और अफसरों द्वारा बड़े पैमाने पर जमीन औने-पौने दामों में खरीदे जाने के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय से इसमें हस्तक्षेप का आग्रह किया है।

दि6 दिल्ली अदालत देशमुख

अदालत ने प्रारंभिक जांच लीक मामले में देशमुख की भूमिका के जांच के निर्देश दिए

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्रारंभिक जांच में कथित तौर पर क्लीन चिट देने वाली रिपोर्ट लीक होने में उनकी भूमिका की जांच करने का एजेंसी को निर्देश दिया है।

प्रादे24 पंजाब अदालत मजीठिया

शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने अग्रिम जमानत के लिए मोहाली की अदालत का रुख किया

चंडीगढ़ : मादक पदार्थ रोकथाम संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत मामले का सामना कर रहे शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बृहस्पतिवार को अग्रिम जमानत के लिए मोहाली की एक अदालत का रुख किया।

दि14 अदालत 5जी अभिनेत्री

अदालत 5जी प्रौद्योगिकी के खिलाफ अभिनेत्री जूही चावला की अपील पर 25 जनवरी को करेगी सुनवाई

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने 5जी वायरलेस नेटवर्क प्रौद्योगिकी के खिलाफ अभिनेत्री जूही चावला की अपील पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को 25 जनवरी की तारीख तय की और कहा कि मामले पर तत्काल सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है।

वि17 भारत म्यांमा श्रृंगला

म्यांमा में जल्द से जल्द लोकतंत्र की बहाली चाहता है भारत: श्रृंगला

नेपीता : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने म्यांमा में स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात की और पड़ोसी देश में जल्द से जल्द लोकतंत्र की बहाली पर जोर दिया।

प्रादे25 महाराष्ट्र मंत्री धमकी

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे को धमकी देने वाला व्यक्ति बेंगलुरु से गिरफ्तार

मुंबई : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे को कथित तौर पर धमकी देने वाले एक व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines at 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे