दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: August 31, 2021 02:17 PM2021-08-31T14:17:07+5:302021-08-31T14:17:07+5:30

Headlines at 2 pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

मंगलवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : दि10 न्यायालय लीड शपथ ग्रहण उच्चतम न्यायालय के नौ नए न्यायाधीशों ने पद की शपथ ली नयी दिल्ली, भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमन ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय की तीन महिला न्यायाधीशों सहित नौ नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई, जिसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 33 हो गई। वि3 अमेरिका बाइडन अफगान अफगानिस्तान में 20 साल बाद अमेरिका की सैन्य मौजूदगी समाप्त : बाइडन वाशिंगटन, अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने के कुछ घंटे बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की कि युद्धग्रस्त देश में अमेरिका की 20 साल पुरानी सैन्य मौजूदगी अब समाप्त हो गई है। दिल्ली दि9 वायरस लीड मामले देश में कोविड-19 के 30,941 नए मामले, 350 और लोगों की संक्रमण से मौत नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,941 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,68,880 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,70,640 हो गई है। दि15 मोदी असम लीड बाढ़ प्रधानमंत्री मोदी ने असम के मुख्यमंत्री से की बात, राज्य में बाढ़ संबंधी स्थिति की ली जानकारी नयी दिल्ली/गुवाहाटी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से राज्य में बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वि16 पाकिस्तान मंत्री अमेरिका सैनिकपाकिस्तान में अमेरिकी बलों की उपस्थिति अस्थायी: शेख राशिदइस्लामाबाद, पाकिस्तान ने मंगलवार को अफगानिस्तान से आने वाले अमेरिकी बलों को इस्लामाबाद में लंबे समय तक मौजूद रहने की अनुमति देने की संभावना से इनकार कर दिया और कहा कि वे देश में सीमित अवधि तक ही रहेंगे। खेल15 खेल पैरालंपिक निशानेबाजी लीड भारत सिंहराज को कांस्य, भारत को पैरालंपिक निशानेबाजी में मिला दूसरा पदक तोक्यो, भारतीय निशानेबाज सिंहराज अडाना ने पैरालंपिक खेलों में मंगलवार को यहां पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जो इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में देश का दूसरा पदक है। दि16 न्यायालय सुपरटेक न्यायालय का सुपरटेक के एमेराल्ड के दो टावरों को तीन माह में गिराने का निर्देश नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने नोएडा में सुपरटेक की एमेराल्ड कोर्ट परियोजना के 40 मंजिला दो टावरों को नियमों का उल्लंघन कर निर्माण करने के कारण गिराने के मंगलवार को निर्देश दिए। प्रादे30 हरियाणा खट्टर किसानों के मुद्दों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अमरिंदर सिंह से पूछे कई सवाल चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर किसानों के बीच अशांति को बढ़ावा देने का आरोप लगाने के बाद अपने राज्य में किसानों के लिये उठाए गए कदमों को गिनाया और पूछा कि अमरिंदर सिंह ने उनकी तुलना में क्या काम किया है। प्रादे18 कश्मीर नेकां फारूक पछतावा है कि मेरी पार्टी ने पंचायत चुनाव नहीं लड़ा : नेंका अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को इस बात का पछतावा है कि उनकी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में 2018 में हुए पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया था। अर्थ5 गूगल अनुपालन गूगल ने बीते महीने भारत में 95,680 सामग्रियों को हटाया: अनुपालन रिपोर्ट नयी दिल्ली, तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने मंगलवार को जारी अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में कहा कि उसे जुलाई में उपयोगकर्ताओं से 36,934 शिकायतें मिलीं और इन शिकायतों के आधार पर 95,680 सामग्रियों (कॉन्टेंट) को हटा दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines at 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे