Haryana Boards Result 2018: मई में आएंगे हरियाणा बोर्ड 10वीं (SSE)/12वीं ( SSCE) के रिजल्ट, bseh.org.in पर करें चेक

By धीरज पाल | Updated: April 14, 2018 20:28 IST2018-04-14T20:28:28+5:302018-04-14T20:28:28+5:30

Haryana Boards Result 2018: हरियाणा विद्यालय  शिक्षा बोर्ड 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) और 12वीं/SSCE के रिजल्ट का इंतजार कर रहें छात्र इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं -bseh.org.in। 

HBSE BOARDS Result 2018: Haryana Board 10th SSE And 12th SSCE Result 2018 May bseh.org.in | Haryana Boards Result 2018: मई में आएंगे हरियाणा बोर्ड 10वीं (SSE)/12वीं ( SSCE) के रिजल्ट, bseh.org.in पर करें चेक

HBSE BOARDS Result 2018

हरियाणा,14 अप्रैल: हरियाणा विद्यालय  शिक्षा बोर्ड 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) और 12वीं/SSCE (सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के रिजल्ट का इतंजार बेसब्री से कर रहे हैं। हरियाणा बोर्ड ने 10वीं (सेकेंडरी) और 12वीं (सीनियर सेकेंडरी ) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। खबरों के मुताबिक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव धीरेंद्र ने रिजल्ट की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा बोर्ड ने 10वीं (SSE) और 12वीं (SSCE)के रिजल्ट 20 मई में घोषित किए जाएंगे। हालांकि अभी तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के बारे में 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) और 12वीं/SSCE (सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के परिक्षाओं का आयोजन समान्यत: मार्च के महीन में आयोजित करता है। इस साल (2018) में  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) का एग्जाम 8 मार्च से शुरू कराया था जो 31 मार्च तक चला। इस साल 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) में लगभग 3 से 4 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी।  वहीं इसी साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं/SSCE (सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन)  में लगभग 2 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी, जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। खबरों के मुताबिक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव धीरेंद्र ने बताया कि इस बार परीक्षाओं की गरिमा व विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों मे सख्त व्यवस्था की गई थी, ताकि नकल कर रहे छात्र-छात्राओं पर नकेल कस सके। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) और 12वीं/SSCE की परिक्षाओं में कुल 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल थे। वहीं प्रदेशभर में 1,758 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।

हरियाणा विद्यालय  शिक्षा बोर्ड 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) और 12वीं/SSCE के रिजल्ट का इंतजार कर रहें छात्र इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं -bseh.org.in। 

 

English summary :
Haryana Board of School Education (BSEH) SSE/SSCE Result 2018: Board HBSE Class 10th/12th Result 2018 is likely to be declared in May on bseh.org.in. Haryana Board of School Education (BSEH) Result can have a sign of relief soon and plan for their future endeavours.


Web Title: HBSE BOARDS Result 2018: Haryana Board 10th SSE And 12th SSCE Result 2018 May bseh.org.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे