तेलंगाना में शनिवार को होगा हजूराबाद विधानसभा उपचुनाव, तैयारियां पूरी

By भाषा | Updated: October 29, 2021 19:16 IST2021-10-29T19:16:36+5:302021-10-29T19:16:36+5:30

Hazurabad assembly by-election to be held in Telangana on Saturday, preparations complete | तेलंगाना में शनिवार को होगा हजूराबाद विधानसभा उपचुनाव, तैयारियां पूरी

तेलंगाना में शनिवार को होगा हजूराबाद विधानसभा उपचुनाव, तैयारियां पूरी

करीमनगर, 29 अक्टूबर तेलंगाना में शनिवार को होने वाले हजूराबाद विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो गयी हैं और इस चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस, विपक्षी भाजपा एवं कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है।

जिलाधिकारी आर वी कर्णन ने शुक्रवार को बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 2,37,036 मतदाता हैं जिनमें 1,17,933 पुरूष एवं 1,19,102 महिलाएं हैं।

उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे 306 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ होगा जो शाम सात बजे तक चलेगा। उनके अनुसार सुचारू तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए 1715 चुनावकर्मी तैनात किये गये हैं एवं मतदान केंद्रों का लाइव वेबप्रसारण होगा।

जिलाधिकारी के अनुसार कोविड-19 सुरक्षा नियमों का भी अनुपालन किया जाएगा। करीमनगर के पुलिस आयुक्त वी सत्यनारायण के अनुसार 107 मतदान केंद्रों की संवेदनशील केंद्रों के रूप में पहचान की गयी है जहां अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किये जाएंगे।

इस उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 3,865 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं तथा केंद्रीय बलों की 20 कंपनियों को भी लगाया गया है।

जून में इटाला राजेंद्र के इस्तीफे के बाद हजूराबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत उत्पन्न हुई। उन्होंने जमीन हथियाने के आरोपों के बीच मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाये जाने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

आरोपों से इनकार कर चुके राजेंद्र ने टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति)से नाता तोड़ लिया और अब वह भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। इस उपचुनाव में 30 प्रत्याशी हैं । लेकिन मुख्य मुकाबला टीआरएस के गेल्लू श्रीनिवास यादव, भाजपा के राजेंद्र और कांग्रेस के वेंकट बालमूरी के बीच है।

राजेंद्र के लिए यह उपचुनाव ‘करो या मरो’ जैसा है और उनकी पार्टी के लिए भी बड़ा अहम है जो 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले टीआरएस के विकल्प के रूप में उभरने का लक्ष्य लेकर चल रही है। मतगणना दो नवंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hazurabad assembly by-election to be held in Telangana on Saturday, preparations complete

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे