Hathras Stampede Accident: हाथरस घटना के बाद सामने आया CCTV वीडियो, कार से भागा सूरजपाल सिंह जाटव
By आकाश चौरसिया | Updated: July 4, 2024 14:08 IST2024-07-04T13:51:22+5:302024-07-04T14:08:47+5:30
Hathras Stampede Accident: घटना के बाद अब घटनास्थल के पास से सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें सूरजपाल सिंह जाटव उर्फ भोले बाबा अपनी कार से भागते हुए दिख रहा है। फिलहाल पुलिस की ओर से तालाशी अभियान जारी है।

फाइल फोटो
Hathras Stampede Accident: हाथरस में सत्संग की घटना के बाद आज एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सूरजपाल कार से भाग निकला। गौरतलब है कि सामने आई रिपोर्ट में अब तक कुल 123 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल भी है। सभी का उपचार जिला के अस्पताल में जारी है। फिलहाल घटना के बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
इसके साथ मुख्यमंत्री ने चश्मदीद महिला सिपाही से भी सच्चाई जानी और अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को भी देखा और उनसे उनका हाल जाना।
फिलहाल उत्तर प्रदेश मैनपुरी में स्थित भोले बाबा के राम कुटीर चैरिटबल ट्रस्ट में सर्च ऑपरेशन चला रही है। हालांकि, अभी तक इस केस में किसी भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस ने एफआईआर लॉक की, जिसमें इस बड़े इवेंट को कराने वाले ऑर्गनाइजर पर शिकायत दर्ज की गई है।
यूपी पुलिस के मैनपुरी में तैनात डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक आश्रम से कोई भी नहीं मिला और बाबा भी यहां पर नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 40 से 50 सेवादार आश्रम में मौजूद है। लेकिन 'भोले बाबा' नाम से मशहूर सूरजपाल सिंह जाटव आश्रम में नहीं पाया गया। उनके अलावा एसपी सिटी राहुल मिठास भी आश्रम गए, लेकिन उनकी भी तालाशी अभियान में कोई नहीं मिला।
#BREAKING | हाथरस भगदड़ केस : आरोपी बाबा सूरजपाल सिंह का एक्सक्लूसिव वीडियो आया सामने
— Republic Bharat - रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) July 4, 2024
यहां पर देखिए #LIVE -https://t.co/7leQYWkKxn#hathrasstampede#hathras#surajpal#satsang#yogiadityanath#uppolicepic.twitter.com/V3K8vpxarz
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जांच में विषय वस्तु की व्यापकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन भी किया गया है। न्यायिक आयोग अगले दो महीने में हाथरस भगदड़ के विभिन्न पहलुओं की जांच करेगा और जांच के बाद एक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा।