Hathras Stampede Accident: हाथरस मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, 5 रिटायर्ड जजों की निगरानी में जांच कराने की मांग की

By आकाश चौरसिया | Updated: July 3, 2024 14:12 IST2024-07-03T14:04:59+5:302024-07-03T14:12:51+5:30

Hathras Stampede Accident: हाथरस मे हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका मे 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है।

Hathras Stampede Accident case reached Supreme Court demand investigation under 5 retired judges | Hathras Stampede Accident: हाथरस मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, 5 रिटायर्ड जजों की निगरानी में जांच कराने की मांग की

फाइल फोटो

Highlightsहाथरस हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में जांच कराने की मांग कीदूसरी तरफ एफआईआर में जल्द भोले बाबा का भी नाम आ सकता है

Hathras Stampede Accident: हाथरस में हुए सत्संग के बाद भगदड़ हादसे पर यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इसमें अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ मामले में 38 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। फिलहाल, हाथरस मे हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका मे 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है।

याचिका में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील विशाल तिवारी ने याचिका दाखिल की है।

हाथरस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है तो वहीं, सत्संग करवाने वाला संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि अब तक गायब हैं। 

हाथरस में भगदड़ के कारण हुई सैकड़ों लोगों की मौत के मामले को लेकर प्रयागराज हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भी चिट्ठी भेजी गई है। मुख्य न्यायाधीश को भेजे गए पत्र में हादसे की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है। हाई कोर्ट में वकील गौरव द्विवेदी ने प्रयागराज चीफ जस्टिस के नाम लेटर पेटिशन भेजी है।

भोले बाबा पर भी हो सकती है FIR 
सूत्रों के अनुसार खबर ये भी आई है कि हाथरस भगदड़ मामले में अब भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि का नाम भी FIR में जल्द ही जोड़ा जा सकता है। सामने आई खबरों के मुताबिक, या तो पुलिस एक एफआईआर भी बाबा को नामजद करते हुए दर्ज कर सकती है।

Web Title: Hathras Stampede Accident case reached Supreme Court demand investigation under 5 retired judges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे