दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हुआ है या नहीं, इस पर आज महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। यह जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार (9 जून) को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में अगर कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात सामने आती है तो दिल्ली सरकार कोरोना वायरस को रोकने और इलाज की रणनीति में बदलाव करेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने के चलते इस बैठक में उनकी जगह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हिस्सा लेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की बैठक अपने निर्धारित शेडयूल के अनुसार होगी। मुख्यमंत्री की तबियत ठीक न होने के कारण उन्होंने मुझे इस बैठक के लिए अधिकृत किया है। बैठक में चर्चा होनी है कि क्या दिल्ली में कोरोना सामुदायिक प्रसार की स्थिति में पहुंच गया है।"
दिल्ली में पिछले दिनों जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, उसके आधार पर अधिकारी मान रहे हैं कि सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) शुरू हो चुका है। हालांकि आज को तथ्यों के आधार पर बैठक में इस पर चर्चा होगी।
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले करीब 30 हजार हुए
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने अब तक 874 लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 874 हो गई है और कोविड-19 के कुल मामले 29,943 हो गए हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, अबतक 11,357 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 17,172 रोगी इलाज करा रहे हैं। इसमें कहा गया है कि अबतक कोविड-19 के 2,55,615 नमूनों की जांच की गई है। इसके अलावा 13,405 संक्रमित मरीज घर में आइसोलेट हैं। 248 मरीज वेंटिलेटर या आईसीयू में हैं। शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या सोमवार को बढ़कर 183 हो गई है जो रविवार को 169 थी।