हरियाणा: दो मंत्री प्रदर्शनकारियों से संपत्ति को नुकसान की भरपाई के लिए कानून बनाने के पक्ष में

By भाषा | Updated: February 11, 2021 19:08 IST2021-02-11T19:08:40+5:302021-02-11T19:08:40+5:30

Haryana: Two ministers in favor of enactment of law to compensate property from protesters | हरियाणा: दो मंत्री प्रदर्शनकारियों से संपत्ति को नुकसान की भरपाई के लिए कानून बनाने के पक्ष में

हरियाणा: दो मंत्री प्रदर्शनकारियों से संपत्ति को नुकसान की भरपाई के लिए कानून बनाने के पक्ष में

चंडीगढ़ 11 फरवरी हरियाणा के दो मंत्री जे पी दलाल और अनिल विज राज्य में दंगाइयों और प्रदर्शनकारियों से सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को होने वाले नुकसान की भरपाई कराने के लिए एक कानून बनाये जाने के पक्ष में हैं।

दलाल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में, यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो वहां यह न सिर्फ दंडनीय अपराध है, बल्कि उसकी भरपाई भी आरोपी व्यक्ति से कराई जाती है। ’’

उत्तर प्रदेश विधानसभा ने पिछले साल अगस्त में इस सिलसिले में एक विधेयक पारित किया था।

दलाल ने कहा, ‘‘मैं हरियाणा में भी इस तरह का कानून बनाये जाने के पक्ष में हूं...।’’

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा वह भी इस तरह का कानून बनाये जाने के पक्ष में हैं।

उन्होंने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस पर गृह विभाग में चर्चा करेंगे और उसके अनुरूप कार्य करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Two ministers in favor of enactment of law to compensate property from protesters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे