हरियाणा के स्पीकर ने नये विधानसभा भवन की हिमायत की
By भाषा | Updated: June 28, 2021 23:20 IST2021-06-28T23:20:04+5:302021-06-28T23:20:04+5:30

हरियाणा के स्पीकर ने नये विधानसभा भवन की हिमायत की
चंडीगढ़, 28 जून हरियाणा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने सोमवार को एक नये विधानसभा भवन की जोरदार हिमायत की, ताकि जगह की कमी की समस्या से निजात पाई जा सके।
उन्होंने हरियाणा सरकार को पत्र लिख कर चंडीगढ़ प्रशासन से इसके लिए उपयुक्त स्थान आवंटित करने का अनुरोध करने को कहा है।
गुप्ता ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी पत्र लिख कर इस विषय पर उनका समर्थन पाने की कोशिश की है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) ने जगह की कमी को दूर करने का स्थायी समाधान तलाशना शुरू कर दिया है।
लोकसभा अध्यक्ष को लिखे गये पत्र की प्रति राज्य सरकार और विधानसभा में विपक्ष के नेता को भी भेजी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।