हरियाणा में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 16 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, जानें अन्य कक्षाओं के लिए क्या है अपडेट

By वैशाली कुमारी | Updated: July 10, 2021 12:17 IST2021-07-10T12:16:35+5:302021-07-10T12:17:47+5:30

हरियाणा में 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सामाजिक दूरी और पूरी सावधानी के साथ फिर से खुलेंगे।

Haryana Schools Reopen: Schools will open for classes 9th to 12th in Haryana from July 16, if the situation remains normal, students of other classes will also be able to come from July 23 | हरियाणा में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 16 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, जानें अन्य कक्षाओं के लिए क्या है अपडेट

राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खुलेंगे जबकि 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं 23 जुलाई से शुरू होंगी।

Highlightsराज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खुलेंगे जबकि 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं 23 जुलाई से शुरू होंगी कोरोना को देखते हुए स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा और अन्य प्रोटोकॉल पर भी ध्यान दिया जाएगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना के 55 नए मामले सामने आए

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को कहा कि 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सामाजिक दूरी और पूरी सावधानी के साथ फिर से खुलेंगे।  इसके साथ ही स्थिति सामान्य रही तो कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी भी 23 जुलाई से स्कूल में आ सकेंगे। 

शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खुलेंगे जबकि 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं 23 जुलाई से शुरू होंगी। आदेश में कहा गया है कि अगर स्थिति सामान्य रही तो  कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के लिए स्कूल खोलने पर भी विचार किया जाएगा। 

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 16 जुलाई से फिर से खुल जाएंगे और छात्रों को उनके माता-पिता की अनुमति से कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। एक रिर्पोट के अनुसार इसके अलावा कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी भी 23 जुलाई से स्कूल में आ सकेंगे।  हालांकि  छात्रों के लिए स्कूल आना अनिवार्य नहीं होगा क्योंकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

विद्यार्थियों के लिए सामाजिक दूरी और अन्य नियम  होंगे लागू 

वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक प्रेस रिलीज में कल कहा कि "अभी के लिए कोविड कर्व समतल हो गया है इसलिए, COVID​​​​-19 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए, शैक्षणिक संस्थानों को जल्द से जल्द फिर से खोला जाना चाहिए।"

स्कूल आने वाले विद्यार्थियों के लिए सामाजिक दूरी और अन्य नियम लागू होंगे। पांचवीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी 15 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टियां है। छुट्टियां खत्म होते ही 16 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने की तैयारियां अभी से पूरी कर ली गई है। कोरोना को देखते हुए स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा और अन्य प्रोटोकॉल पर भी ध्यान दिया जाएगा।

आदेश में  कहा गया है कि फीसीकल डिस्टेंसिंग और अन्य प्रोटोकॉल के संबंध में पिछले साल जारी मानक संचालन प्रक्रिया , स्कूलों के फिर से खुलने के साथ ही लागू रहेगी। इसमें यह भी कहा गया है कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को ऑफलाइन कक्षाएं कैसे संचालित की जाएंगी, इस पर एक वीडियो उपलब्ध कराया गया है।

दूसरी लहर के कारण बंद हो गए थे स्कूल

हरियाणा में स्कूल कोविड महामारी की पहली लहर के बाद खुल गए थे, लेकिन जब दूसरी लहर ने दैनिक मामलों की संख्या और मौतों को बढ़ा दिया तो इस साल की शुरुआत में स्कूल को फिर से बंद कर दिया गया।

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना के 55 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,034 है।

Web Title: Haryana Schools Reopen: Schools will open for classes 9th to 12th in Haryana from July 16, if the situation remains normal, students of other classes will also be able to come from July 23

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे