पश्चिम बंगाल की महिला से दुष्कर्म के मामले में हरियाणा पुलिस ने एसआईटी गठित की

By भाषा | Updated: May 9, 2021 21:35 IST2021-05-09T21:35:13+5:302021-05-09T21:35:13+5:30

Haryana Police constitutes SIT in connection with rape of West Bengal woman | पश्चिम बंगाल की महिला से दुष्कर्म के मामले में हरियाणा पुलिस ने एसआईटी गठित की

पश्चिम बंगाल की महिला से दुष्कर्म के मामले में हरियाणा पुलिस ने एसआईटी गठित की

झज्जर (हरियाणा), नौ मई हरियाणा पुलिस उन आरोपों की जांच कर रही है कि पश्चिम बंगाल की एक महिला से दो लोगों ने दुष्कर्म किया था जो उन्हें टिकरी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर ले गए थे। कोविड-19 संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद अस्पताल में महिला की मौत हो गयी थी।

महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से तब दुष्कर्म किया गया, जब वह किसानों का समर्थन करने के लिए एक संगठन के कुछ सदस्यों के साथ बॉर्डर पर गयी थी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए रविवार को विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की।

महिला के पिता ने शनिवार को दी गयी शिकायत में कहा कि वह बंगाल से हरियाणा-दिल्ली के बीच टिकरी बॉर्डर गयी थी। शिकायत में कहा गया कि उनकी बेटी को 25-26 अप्रैल की रात झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसमें कोविड-19 संक्रमण के लक्षण देखने को मिले।

बहादुरगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि महिला की मौत 30 अप्रैल को हो गयी।

महिला के पिता की शिकायत के बाद हरियाणा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Police constitutes SIT in connection with rape of West Bengal woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे