हरियाणा ने ‘तत्काल’ जमीन बिक्री बैनामा पंजीकरण सेवा शुरू की

By भाषा | Published: March 23, 2021 08:36 PM2021-03-23T20:36:05+5:302021-03-23T20:36:05+5:30

Haryana launches 'Tatkal' land sale banama registration service | हरियाणा ने ‘तत्काल’ जमीन बिक्री बैनामा पंजीकरण सेवा शुरू की

हरियाणा ने ‘तत्काल’ जमीन बिक्री बैनामा पंजीकरण सेवा शुरू की

चंडीगढ़, 23 मार्च हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी तहसीलों में ‘तत्काल’ जमीन बिक्री बैनामा पंजीकरण सेवा की शुरुआत की है। यह जानकारी मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सह वित्त आयुक्त (राजस्व) संजीव कौशल ने कहा कि आवेदकों के लिए ‘तत्काल’ आधार पर बैनामा पंजीकरण की खातिर समय लेने का प्रावधान शुरू किया गया है।

उन्होंने बयान जारी कर कहा कि इससे त्वरित आधार पर बिक्री बैनामे का पंजीकरण हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि जो लोग इस सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं वे बैनामा पंजीकरण के लिए ‘तत्काल’ अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

कौशल ने कहा कि आवेदकों को ‘तत्काल शुल्क’ के रूप में 25 हजार रुपये का भुगतान ई-चालान के तौर पर करना होगा। उन्होंने कहा कि ‘तत्काल सेवा’ के लिए हर तहसील में दस स्लॉट आरक्षित किए गए हैं, जो सौ सामान्य अप्वाइंटमेंट स्लॉट के अतिरिक्त होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana launches 'Tatkal' land sale banama registration service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे