Haryana Independence Day 2024: 15 अगस्त से ‘गुड मॉर्निंग’ नहीं ‘जय हिंद’ बोलिए, हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों को दिया निर्देश, गाइडलाइन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 9, 2024 17:20 IST2024-08-09T17:17:52+5:302024-08-09T17:20:19+5:30

Haryana Independence Day 2024: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों, जिला खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को यह परिपत्र भेजा है।

Haryana Independence Day 2024 From August 15 say Jai Hind not Good Morning Haryana government gives instructions all schools guidelines issued | Haryana Independence Day 2024: 15 अगस्त से ‘गुड मॉर्निंग’ नहीं ‘जय हिंद’ बोलिए, हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों को दिया निर्देश, गाइडलाइन जारी

file photo

HighlightsHaryana Independence Day 2024: ‘जय हिंद’ का नारा सुभाष चंद्र बोस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान दिया था।Haryana Independence Day 2024: सरकारी परिपत्र में इसकी जानकारी दी गयी है। Haryana Independence Day 2024: स्वतंत्रता के बाद सशस्त्र बलों द्वारा इसे सलामी के रूप में स्वीकार किया गया था।

Haryana Independence Day 2024: हरियाणा में इस स्वतंत्रता दिवस से सभी स्कूलों में ‘गुड मॉर्निंग’ के स्थान पर अब ‘जय हिंद’ का प्रयोग किया जाएगा। एक सरकारी परिपत्र में इसकी जानकारी दी गयी है। प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी परिपत्र में कहा गया है कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए इस कदम का उद्देश्य छात्रों में ‘देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना उत्पन्न करना’ है। परिपत्र में कहा गया है कि ‘जय हिंद’ का नारा सुभाष चंद्र बोस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान दिया था।

स्वतंत्रता के बाद सशस्त्र बलों द्वारा इसे सलामी के रूप में स्वीकार किया गया था। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों, जिला खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को यह परिपत्र भेजा है। परिपत्र के अनुसार, स्कूलों में अब ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ का उपयोग किया जाएगा।

ताकि हर दिन छात्रों को ‘राष्ट्रीय एकता की भावना से प्रेरित किया जा सके’ और देश के ‘समृद्ध इतिहास के प्रति सम्मान’ व्यक्त किया जा सके। इसमें कहा गया है कि देशभक्तिपूर्ण अभिवादन ‘जय हिंद’ छात्रों को देश की आजादी के लिए किए गए बलिदानों की सराहना करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। ‘जय हिंद’ क्षेत्रीय, भाषाई और सांस्कृतिक मतभेदों से परे है और विविध पृष्ठभूमि के छात्रों के बीच एकता को बढ़ावा है।

Web Title: Haryana Independence Day 2024 From August 15 say Jai Hind not Good Morning Haryana government gives instructions all schools guidelines issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे