हरियाणा: नूंह में हुई हिंसा के पीछे गृहमंत्री अनिल विज ने जताई सोची-समझी साजिश की आशंका, अब तक 4 लोगों की जान गई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 1, 2023 11:28 IST2023-08-01T11:25:58+5:302023-08-01T11:28:54+5:30

गुरुग्राम से सटे हरियाणा के नूंह में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी और उसके बाद भड़की हिंसा में अब तक 4 लोगों की जान चली गई है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आशंका जताई है कि इस हिंसा के पीछे सोची समझी साजिश है।

Haryana Home Minister Anil Vij expressed possibility of planned conspiracy behind violence in Nuh | हरियाणा: नूंह में हुई हिंसा के पीछे गृहमंत्री अनिल विज ने जताई सोची-समझी साजिश की आशंका, अब तक 4 लोगों की जान गई

नूंह में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी से भड़की थी हिंसा

Highlightsनूंह में हुई हिंसा में अब तक 4 लोगों की जान चली गई हैहरियाणा के बाकी हिस्सों में भी फैल रहा हैगृहमंत्री अनिल विज ने आशंका जताई है कि इस हिंसा के पीछे सोची समझी साजिश है

नई दिल्ली:  गुरुग्राम से सटे हरियाणा के नूंह में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी और उसके बाद भड़की हिंसा में अब तक 4 लोगों की जान चली गई है। झड़प में दो होम गार्ड समेत तीन लोगों की मौत पहले हुई थी और एक घायल ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। नूंह की घटना के बाद अब तनाव हरियाणा के बाकी हिस्सों में भी फैल रहा है। इसे देखते हुए चार जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। कई इलाकों में इंटरनेट बंद है। साथ ही एयर फोर्स को भी स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है ताकि किसी पीड़ित को एयरलिफ्ट  करने की जरूरत पड़े तो तुरंत निकाला जा सके। 

इस बीच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आशंका जताई है कि इस हिंसा के पीछे सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा, "नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, ऐसा लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।"

तनाव की शुरुआत मेवात के नूंह इलाके से हुई। यहां हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ। पत्थरबाजी भी हुई और देखते ही देखते हिंसा व्यापक रूप से फैल गई। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। विश्व हिंदू परिषद, मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल द्वारा सोमवार को ब्रजमंडल 84 कोस शोभा यात्रा निकाली गई थी।

बताया जा रहा है कि जुनैद-नासिर हत्याकांड में आरोपी रहे मोनू मानेसर के ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने की खबर के बाद से समुदाय विशेष भड़का हुआ था। इस बीच सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शांति की अपील भी कर रहे हैं। अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां भी नूंह पहुंच गई हैं।

Web Title: Haryana Home Minister Anil Vij expressed possibility of planned conspiracy behind violence in Nuh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे